India A Squad for Australia Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम का हुआ एलान ईशान किशन को हुई टीम वापसी: श्रेयस अय्यर हुए भारतीय टीम ए से बाहर ।
भारतीय बोर्ड ने स्क्वाड में बताओ और विकेट की परेशान कृष्ण और अभिषेक पुरैल को जगह दी है जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है इनमें देवदत्त पार्टिकल , मुकेश कुमार , यश दयाल , रिकी भुई, साईं सुदर्शन , बाबा इंद्रजीत , खलील अहमद , नवदीप सैनी , मानव सुथार , तनुष कोटिया शामिल है।
भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए भारत की ए टीम का ऐलान कर दिया है यह सीरीज इसी महीने के आखिर में ही शुरू होगी भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड को टीम की कमान सौंप गई है।
बता दे कि भारत की एक टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को होगा।
इसके बाद यही भारत की एक टीम सीनियर टीम के साथ एक वार्म अप मैच भी खेलेगी यह मैच 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट से ठीक पहले होगा इस सीरीज के लिए भारत की एक टीम का उप कप्तान अभिमन्यु इस्वरण को बनाया गया है।
भारतीय बोर्ड ने स्क्वाड में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और अभिषेक पूरी को जगह दी है जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम से बाहर रखा गया है।
दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी शामिल।
ईशान ने पिछले कुछ महीनो में रेड बॉल क्रिकेट में तीन शतक लगाए थे वे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे से आने के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नाराजगी जय रहे थे उन्हें केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था मगर अब घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाते हुए धीरे-धीरे सीनियर टीम में जगह बनाने की ओर जा रहे हैं।
इशान किशन के अलावा भी घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है इनमें देवदत्त पार्टिकल मुकेश कुमार यश दयाल लिखी हुई साईं सुदर्शन बाबा इंद्रजीत खलील अहमद नवदीप सैनी मानव सुथार तनुष्कोटियन शामिल है नीतीश कुमार रेड्डी को भी एंट्री मिली है उन्हें हार्दिक पांड्या का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
अब देखना यह है कि आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय ए टीम क्या ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में कैसे खेलती है और क्या भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो मैचो में किस तरह से अपनी दावेदारी पेश करती है।
India A Squad for Australia Series: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वाड।
ऋतुराज गायकवाड ( कप्तान )
अभिमन्यु ईश्वरार ( उपकप्तान )
साईं सुदर्शन
नीतीश कुमार रेड्डी
देवदत्त पाटिल
रिकी भुई
बाबा इंद्रजीत
ईशान किशन ( विकेटकीपर )
अभिषेक पुरैल ( विकेटकीपर )
मुकेश कुमार
खलील अहमद
नवदीप सैनी
येस दयाल
मानव सुथार
तनुष कुटियान
इसे भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test Rohit Sharma: अगले टेस्ट में नहीं करेंगे ये गलती: तीन दिन बाद फिर न्यूजीलैंड भिड़ेगी भारतीय टीम।