INDIA IN OLYMPIC : मनु भाकर हैट्रिक लगाने से चूक गई। आईए जानते हैं और कौन-कौन से खिलाड़ी मेडल जीतने से चूक गए
पेरिस ओलंपिक में भारत में अब तक तीन कांस्य पदक जीते हैं यह तीनों शूटिंग में आए मगर पदको की संख्या ज्यादा हो सकती थी लेकिन कई ऐसे मौके है जब भारतीय खिलाड़ी मेडल के करीब आकर चूक गए इनमें एक नाम खुद मनु भाकर का है:
ये पांच खिलाडी पदक से चुके:
बता दे की सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य दिलाया फिर दूसरा कांस्य भी मनु भाकर ने मिक्स टीम इवेंट में दिलाया उनके साथ सर्वजोत सिंह भी टीम में थे तीसरा कांस्य पदक स्वप्रिल ने शूटिंग की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में दिलाया.मगर इसी दौरान पांच ऐसे मौके आए जब भारतीय स्टार खिलाड़ी मेडल जीतने से चुके इनमें एक नाम खुद मनु भाकर का है और अर्जुन बबूता , धीरज , अंकिता और निशान देव , दीपिका कुमारी का भी नाम लिस्ट में है आईए जानते हैं खिलाड़ी किस तरह मेडल से चुकी
मेडल के करीब आकर लौटी मनु भाकर।
दो पदक दिलाने वाली स्टार शूटर मनु भाकर के पास पेरिस ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका था मनु 25 मीटर पिस्टल इवेंट के सूट ऑफ में हर कर बाहर हुई एक समय वह मेडल जीत के करी थी लेकिन हंगरी की मेयर के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के बाद सूट ऑफ खेलना पड़ा फिर मनु सूट ऑफ में तीन बार ही टारगेट पर निशान लगा सके जबकि मेयर ने चार शॉट जमा कर मेडल जीत लिया इस तरह मनु अपने तीसरे मेडल से थोड़ा ही चूक गई मनु ने पहले दो मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल और टीम इवेंट में जीते थे
सिल्वर मेडल के करीब आकर चुके अर्जुन।
10 मीटर एयर राइफल के पुरुष एकल में एक समय सिल्वर की दवा ठोकने वाली अर्जुन बबूता को बगैर मेडल ही लौटना पड़ा हुआ शुरुआती 11 राउंड के बाद दूसरे नंबर पर आकर सिल्वर की दावेदारी में थी उसका मानना था कि एक दो बढ़िया शॉट उन्हें गोल्ड भी दिला सकता था मगर मामला उल्टा हो गया अर्जुन तीन खराब शॉट खेल गए और कान से पदक भी नहीं जीत सके इन खराब शर्ट के कारण दूसरे नंबर से वह सीधे चौथे नंबर पर फिसल गए और बाहर हो गए फाइनल में बबूता के पास 208.4 पॉइंट रहे थे
बॉक्सिंग में भी मेडल आते आते रह गए निशांत:
शूटिंग में तीन मेडल आने के बाद भारत को बॉक्सिंग में निशान देव से उम्मीद बन गई थी मगर मेक्सिको के मार्को ने 71 किलो कैटेगरी में निशांत को चार एक से हराकर बाहर कर दिया यह मैच काफी रोमांचक था जिसमें दो राउंड तक निशांत अच्छा कर रहे थे मगर तीसरा राउंड बराबरी का रहा इसके बाद आखिरी दौरान हारने के कारण निशांत यह मुकाबला कर एक से हार गए
दीपिका भी मेडल पर नहीं लगा सकी तीर।
तीरंदाजी में दीपिका कुमारी भी मेडल के करीब आकर खाली हाथ रह गई दीपिका को महिला व्यक्तिगत इवेंट के क्वालीफाइंग में कोरिया प्लेयर के खिलाफ चार छह से हर जिले पड़ी दोनों के बीच या मुकाबला 5 सीट तक चला था जहां आखिर में दीपिका सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी
तीरंदाज धीरज और अंकित भी मेडल से चुके:
भारत की तीरंदाजी जोड़ी धीरज और अंकित अभी पेरिस ओलंपिक 2024 के मिस्ट टीम इवेंट में पदक से चुक गई उन्हें कांस्य मेडल मैच में अमेरिका की कैसी और ब्रैडी की जोड़ी ने 6-2 से हराया मैच में धीरज अंकित का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
इसे भी पढ़े: Paris Olympic India vs Britain : पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का जलवा जारी।