India vs Bangladesh 2nd Test Match Live: भारत और बांग्लादेश के बीच आज 28 सितंबर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच का दूसरा दिन है मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले दिन मैच खत्म होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट को कर 107 रन बनाए हैं।
भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर टेस्ट मैच का दूसरा दिन है मैच में आज भी बारिश हो रही है ऐसे मैच देरी से शुरू होगा इस मुकाबले में पहले दिन का मैच खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में तीन विकेट कंकर 107 रन बनाए थे मोमिनुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम 6 रन पर नवाद है खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका है मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बांग्लादेश की पहली पारी :शुरुआत रही खराब।
बांग्लादेश ने इस मुकाबले में सधी शुरुआत की लेकिन मैच में अपना ओवर ही करने आए आकाशदीप ने जाकिर हसन को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया उसे समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था वही स्कोर बोर्ड पर ( 29 ) रन ही टांगे गए थे तो आकाशदीप ने साधना इस्लाम ( 24 )को LBW आउट किया लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74 रन पर दो विकेट हुआ था लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्विन की गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन 31 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
60 साल बाद ग्रीन पार्क में पहली बार हुआ ऐसा।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आंकड़े देखे जाए तो एक बेहद दिलचस्प चीज निकल कर सामने आई है कानपुर में 24 टेस्ट माचो में केवल एक बार ऐसा हुआ था किसी टीम ने टॉस जीत का पहले फील्डिंग सुनीता भैया टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था या मैच 1964 में खेला गया था उस मुकाबले में तब भारतीय टीम ने टॉस जीता था
पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था यह मुकाबला ड्रॉ रहा था यानी एक बात तो साफ है कि अमूमन स्पिनर्स के लिए स्वर्ग कहीं जाने वाली इस बीच में पहले गेंदबाजी करना किसी भी टीम को राज नहीं आता है रोहित शर्मा ऐसे में दूसरे भारतीय कप्तान है जिन्होंने 60 साल बाद कानपुर टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के आंकड़े।
1952 में कानपुर के ग्रीन पार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था तब से अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले यहां जीते हैं वहीं तीन मुकाबले हर भी हैं वही तेरा मुकाबला ऐसे हैं जो ड्रॉ रहे बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतरी है।
17 सीरीज से भारत है लगातार है अजेय।
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है साल 2012 से ही घर में टीम इंडिया ने धांसू खेल दिखाया तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजिता है दूसरी और बांग्लादेश टीम पाकिस्तान को 20 से सीरीज में रोकने के बाद भारत आई है ऐसे में उसका हौसला बुलंद है।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच हेड टू हेड।
कल मैच 14 ।
भारत जीता 12 ।
बांग्लादेश जीता 0।
ड्रॉ 2।
इसे भी पढ़ें: England vs Australia 4th ODI Match : इंग्लैंड ने सिखाया ऑस्ट्रेलिया को सबक :चौथे वनडे में 186 रनों से की जीत।