Indian Cricketer’s Retired in 2024 : भारतीय टीम ने इसी साल T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता और फैंस को खुशियां दी मगर इस एक ही साल में भारत के 12 स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा भी कहा है ये उनके फैंस के लिए किसी गम से कम नहीं है रहा।
यह साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए कभी खुशी कभी गम की तरह रहा है भारतीय टीम ने इसी साल T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता और फैंस को खुशियां दी मगर इस एक ही साल में भारत के 12 स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा भी कहा है ये उनके फैंस के लिए किसी गम से कम नहीं है भारतीय फैन्स को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली , रोहित शर्मा , रविंद्र जडेजा , शिखर धवन और आखिर में रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ी ने संन्यास लिया हालांकि कोहली रोहित और जडेजा ने सिर्फ T20 इंटरनेशनल को ही अलविदा कहा है।
वर्ल्ड कप जीतते ही कोहली-रोहित-जडेजा का संन्यास।
दरअसल भारतीय टीम ने इसी साल जून में T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था टीम ने 29 जून को हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था और दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीता था बारबाडोस में ये फाइनल जीतते ही कोहली और रोहित ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।
यह फैंस को एक तगड़ा झटका था इसके अगले ही दिन जडेजा ने इस गम को और बढ़ा दिया जब उन्होंने भी T20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया इस तरफ फैंस को वर्ल्ड कप जीत की खुशी के साथ तीन स्टार प्लेयर के संन्यास का गम भी मिला था।
बर्थडे के दिन ही कार्तिक ने फैंस को दिया ये झटका।
इसी महीने के पहले दिन यानी 1 जून को भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी फैंस को गम दिया था 1 जून को ही कार्तिक का बर्थडे भी था उन्होंने इसी दिन फैंस को बर्थडे गिफ्ट के रूप में ये गम दिया था कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से रिटायरमेंट ले लिया।
अकेले जून में चार संन्यास के बाद भारतीय टीम को तगड़ा झटका अगस्त में लगा जब स्टार भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया धवन साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले हुआ था एक सन्यास।
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे टेस्ट सीरीज खेल रही है इससे से ठीक पहले नवंबर में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने झटका दिया था उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था बंगाल के इस 40 साल के विकेटकीपर ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं।
इन सबके अलावा भारतीय टीम के स्टार प्लेयर है केदार जाधव के अलावा वरुण , बिरेंदर सरन, सिद्धार्थ कॉल और सौरभ तिवारी ने भी तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था इस तरह रहा था कि मामला यहीं ठहर जाएगा।
साल का आखिरी और तगड़ा झटका अश्विन ने दिया।
मगर साल खत्म होते-होते तगड़ा झटका स्टार स्पिनर अभी अश्विन ने दिया बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के बीच में ही इस स्टार स्पिनर ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट :भारत कहां खेलेगा अपने मैच आईसीसी ने किया साफ।