Indian Top Movie : आज हम बात करेंगे भारत की टॉप 5 फिल्मो के बारे में:

By
On:

Indian Top Movie : यही पांच फिल्म है जो आपको एक बार जरुर देखना चाहिए:

1. 12th Fail

यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित रियल लाइफ फिल्म है इस फिल्म की कहानी चंबल के रहने वाले आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की है और आईआरएस ऑफीसर श्रद्धा जोशी की है या फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी जब फिल्म पिछले वर्ष आई थी इस फिल्म को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए क्योंकि या फिल्म बहुत कुछ हमें सिखाती है इस फिल्म के जो डायरेक्ट है वह विद्यु विनोद चोपड़ा है इस फिल्म की अभिनेताओं की बात करते हो इसमें विक्रांत मासी , मेघा शंकर , आनंद जोशी जैसे कलाकार इस फिल्म में अपना अभिनय दिया है या फिल्म आपको पूरी तरह से एंटरटेन करेगी. इस की IMDB रेटिंग 8.9 है.

2. 777 Charlie

यह फिल्म 19 जुलाई 2022 को आई थी इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक कुत्ते और इंसान की आपस की प्रेम को कहानी को दर्शाता है या फिल्म दिल को छू जाती है इस फिल्म की IMDB रेटिंग की बात करें तो वह 8.7 की है इस फिल्म की डायरेक्टर किरणराज के है इस फिल्म की अभिनेताओं की बात करें तो उसमें रक्षित शेट्टी , संगीता और चार्ली है इन्होंने इस फिल्म में अपना अभिनय दिया है बात करें इस फिल्म की चार्ली की तो वह एक कुत्ता है लेकिन इस फिल्म में उसका अभिनय काफी लाजवाब था जो कि लोगों को काफी पसंद आया

3. Jai Bhim

जय भीम एक आदिवासियों पर बनी मिलो ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की कहानी आदिवासियों के इर्द-गिर्द घूमती है और इस फिल्म में आदिवासियों का प्रतीक हो रहे अत्याचार को दर्शाया गया है या फिल्म काफी अच्छी है इस फिल्म में हर एक किरदार एक अलग ही तरह का अपना अभिनय दिया है

इस फिल्म की डायरेक्टर TJ Gnanavel है उन्होंने इस फिल्म को काफी अच्छे तरीके से हम सबों के सामने प्रस्तुत किया है इस फिल्म की अभिनेताओं की बात करते हो इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार सूर्या इसमें मुख्य भूमिका में है उन्होंने इस फिल्म में अच्छा उन्होंने इस फिल्म में एक वकील का अच्छा अभिनय किया है इस की IMDB रेटिंग 8.7 है

4. Rocket:The Nambi Effect

इस फिल्म की कहानी की बात कर दो यह एक सच्ची घटना पर आधारित 1994 की है इस फिल्म में इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन के साइंटिस्ट नामभी नारायण के जीवन पर यह फिल्म आधारित है इस फिल्म में मुख्य अभिनेता माधवन है जो कि इस फिल्म के डायरेक्टर भी वे खुद है और इस फिल्म की काफ़ी तारीफ़ भी हुई थी इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 8.7 मिला है जो कि अच्छा है

5. Jersey

जर्सी फिल्म की कहानी एक नाकाम क्रिकेटर के ऊपर आधारित है या फिल्म काफी इमोशनल है इस फिल्म में नाकाम क्रिकेटर के जीवन की दास्तान को दर्शाता है इस फिल्म में मुख्य अभिनेता नानी है इस फिल्म की डायरेक्टर गौतम टीनानूरी है इस फिल्म को उन्होंने काफी अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया है इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 8.5 है जो की काफी अच्छा है आपको इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए या फिल्म आपको काफी इमोशनल कर देगी.

इसे भी पढ़े: Raayan Box Office Collection Day 3 : क्या “रायन” डेडपूल और वॉल्वरिन का रिकॉर्ड तोड़ पाया है?

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment