NEWS

International 10th Yoga Day: श्रीनगर की डल झील के किनारे होना था योग दिवस का भव्य कार्यक्रम: 7000 लोगों को होना था शामिल तेज़ बारिश के चलते हॉल में करना पड़ा शिफ्ट।

International 10th Yoga Day: बारिश के चलते 8:30 बजे शुरू हुआ कार्यकर्म, 7000 लोगो को मौजूदगी में होने वाला भव्य कार्यक्रम केवल 50 लोगों की मौजूदगी में हो पाया।

International 10th Yoga Day: आज दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। हर बार इसकी थीम अलग होती है। इस की थीम ” योग फॉर सेल्स एंड सोसाइटी” है। पीएम मोदी 2 दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर में है वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग दिवस का यह कार्यक्रम सुबह 6:30 दल लेक के किनारे होना था लेकिन तेज बारिश के चलते कार्यक्रम को हॉल में ही किया गया। जिसे शुरू होने में 8:30 बज गए। 7000 लोगों की मौजूदगी में होने वाला भव्य कार्यक्रम केवल 50 लोगों की मौजूदगी में, हॉल में हुआ।

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि – योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। योग की यात्रा लगातार जारी है। योग विज्ञान है, केवल विद्या भर नहीं है। आज के समय में सूचना के संसाधनों की मानव जैसे बाढ़ हो। ऐसे में एक विषय पर ध्यान केंद्रित कर पाना काफी मुश्किल हो गया है। जिसका समाधान योग में है।

योग दिवस का इतिहास

21 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। पहली बार 2015 में मनाया गया जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने योग दिवस मनाए जाने के प्रस्ताव को 11 दिसंबर 2014 को मंजूरी दी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र के सामने योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे 177 देशों के समर्थन के बाद, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाने लगा। योग से होने वाले लाभ को पूरी दुनिया में प्रसारित करने का एक ख़ास अवसर बन गया है।

योग: एक प्राचीन भारतीय धरोहर। योग का शुरुआत भारत में हजारों साल पहले हुई थी और आज योग की जड़े पूरी दुनिया में फैली हुई हैं। योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करने का जरिया है।

Also Read This : WHO Guidelines On Excercise: WHO ने जारी की गाइडलाइंस किस उम्र के व्यक्ति को करनी चाहिए कितनी एक्सरसाइज। (bh24news.com)

Wish Fulfiled Diet : चाहे स्वास्थ्य रहना हो या फिर सुंदर दिखना हो, हर ख्वाहिश को पूरा कर सकती है इस तरह की लाइफस्टाइल। (bh24news.com)

Mindfulness : What is mindfulness and meditation techniques how we can actually do it, benefits of mindfulness and meditation techniques (bh24news.com)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *