Iqra Hasan News: उत्तर प्रदेश(UP) में लोकसभा परिणाम में निराशाजनक प्रदर्शन के बीच भाजपा को कैराना लोकसभा सीट से भी हाथ धोना पड़ गया है। यहां पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी इकरा हसन (यानि IQRA Choudhary) ने भाजपा के निर्वतमान सांसद “प्रदीप चौधरी” को रिकार्ड मतों से हराकर जीत हासिल की।
मंगलवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही इकरा हसन भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी पर भारी पड़ती नजर आई थी। उन्होंने 5 लाख 28 हजार 13 मत हासिल किए और वहीँ पर भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को रिकार्ड 69 हजार 116 वोट के अंतर से करारी मात दी। जीत के बाद इकरा हसन अपने भाई नाहिद हसन के साथ शामली इलाके के नवीन मंडी में स्थित मतगणना स्थल पर पहुंची, जहां पर DM से उन्होंने जीत का प्रमाण पत्र लिया।
मां और भाई का हिसाब किया चुकता
इससे पूर्व वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी “प्रदीप चौधरी” ने इकरा हसन की मां “तबस्सुम जी” को चुनाव में हराया था, जबकि प्रदीप इससे पूर्व 2012 के गंगोह विधानसभा चुनाव में इकरा हसन के भाई “नाहिद हसन” को भी हरा रखा था। इकरा हसन ने कैराना लोकसभा सीट पर प्रदीप चौधरी को भारी मतों के अंतर से हराते हुए अपनी मां और भाई के हार का हिसाब-किताब भी चुकता कर लिया।
बीजेपी को सुनाई खरी खोटी
जीत के बाद इकरा हसन ने कहा कि भाजपा प्रोपरगैंडा चलाती है और जनता में फरेब परोसने का काम भी करती है, लेकिन अब जनता उनकी असलियत और उनके मन को पहचान चुकी है और आज चुनाव परिणाम ने यह सिद्ध दिया हैं। इकरा ने कहा कि कैराना की जनता ने पहले चरण के मतदान के साथ ही देशभर के लोगों को संदेश पहुंचाया था, जिसकी बदौलत आज पूरे देश में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
इकरा ने कहा कि वह विकास, महिला उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी काम करेंगी। उधर नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन का कहना है कि वह लोगों की समस्याओं को संसद तक ले जाएँगी और वहा पर उठाएंगी। यह जीत जनता की जीत है शिक्षा और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करूंगी। इकरा हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत जनता जनार्दन की जीत है। वह युवाओं और किसानों की समस्याओं को वह प्रमुख रूप से दिल्ली की संसद में उठाने का काम भी करेगी।
इसे भी पढ़े: Lok Sabha Election Result 2024: JDU और TDP स्पीकर पद समेत BJP के सामने कर रख सकते है ये शर्त