ITC Vs Nestle: देश की सबसे प्रमुख FMCG कंपनियों में से एक ITC ने एक नया मुकाम हासिल किया है. आईटीसी अब ब्रिटानिया को पीछे छोड़कर पैकेज्ड फूड सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. अब आईटीसी का मुकाबला पहले स्थान पर काबिज मल्टीनेशनल एफएमसीजी कंपनी नेस्ले से हैं.
पहली बार ब्रिटानिया से आगे हुई ITC
आईटीसी ने यह मुकाम बिक्री के हिसाब से हासिल किया गया है. यानी बिक्री के मामले में पैकेज्ड फूड सेगमेंट में आईटीसी से आगे सिर्फ व सिर्फ नेस्ले बने हुए है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पैकेज्ड फूड के मामले में आईटीसी की बिक्री ब्रिटानिया से ज्यादा बनी है. आईटीसी पैकेज्ड फूड सेगमेंट में कई उत्पाद को बनाती है और बेचती है. आईटीसी के प्रमुख उत्पादों में स आशीर्वाद आटा, सनफीस्ट बिस्किट, बिंगो पोटैटो चिप्स और कुरकुरे जैसे आदि चीज़े भी शामिल हैं.
आईटीसी और ब्रिटानिया में बिक्री मुकाबला
आईटीसी की हाल ही में जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में उसके फूड बिजनेस में बिक्री 17,194.5 करोड़ रुपये तक रही है. इन आंकड़ों में घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों के आंकड़े शामिल हैं. दूसरी ओर पिछले वित्त वर्ष के दौरान ब्रिटानिया के फूड बिजनेस की कुल बिक्री 16,769.2 करोड़ रुपये तक की रही है.
आईटीसी से इतना आगे है Nestle
वहीं बीते वित्त वर्ष में नेस्ले भारत की बिक्री का आंकड़ा 24,275.5 करोड़ रुपये तक का रहा है. हालांकि कंपनी के द्वारा जनवरी-दिसंबर से अप्रैल-मार्च में वित्त वर्ष शिफ्ट करने से बिक्री का यह आंकड़ा 12 महीने के अलावा 15 महीने तक का निकाला गया है. 12 महीने के हिसाब से देखें तो भी नेस्ले की भारतीय इकाई अपनी स्थानीय प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे है. अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के 12 महीनों में नेस्ले इंडिया की बिक्री 19,563 करोड़ रुपये तक बना है, जो दूसरे नंबर की कंपनी आईटीसी के फूड बिजनेस की बिक्री की तुलना में काफी अधिक है.
आशीर्वाद आटे ने निभाया प्रमुख योगदान
आईटीसी को फूड बिजनेस में पहली बार दूसरा पायदान दिलाने में आटे के भाव में आई तेजी सबसे प्रमुख भूमिका निभाई है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश में आटे की कीमतों में 7 से 8 फीसदी तक की तेजी को देखने को मिला है. कंपनी के इस बिजनेस की कुल बिक्री में सबसे अधिक योगदान “पैकेज्ड आटा ब्रांड आशीर्वाद” का बना रहा है. ओवरऑल आईटीसी के फूड बिजनेस की बिक्री में बीते वित्त वर्ष के दौरान 9 फीसदी की बढ़त को भी देखने को आई है.
इसे भी पढ़ें: Small Business Idea: 15 दिन में घर बैठे शुरू करें यह व्यापार, इंस्टेंट होगी कमाई शुरू…Best Ideas