NEWSEducation

दिल्ली-एनसीआर के बाद जयपुर के कई बड़े स्कूलों को मिली धमकी भरे ईमेल, जयपुर पुलिस और बम स्क्वाड आई हरकत में।

जयपुर के स्कूलों को मिला बम की दमकी वाला मेल, परिजन हुए परेशान। कौन है इन सबका जिम्मेदार?

Jaipur Bomb Blast Threat News: दिल्ली-एनसीआर के बाद जयपुर के कई बड़े स्कूलों को मिली धमकी भरे ईमेल, जयपुर पुलिस और बम स्क्वाड आई हरकत में।
कुछ दिनो पहले दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्कूलों को बम से उड़ा देने की झूठी धमकी भरे ईमेल ने सबकी नींद उड़ा कर रख दी थी। अब यही ईमेल जयपुर के स्कूलों को भी मिली है। जिसके बाद पुलिस और बम स्क्वाड हरकत में आई और सभी स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। असल में आज ही के दिन साल 2008 को जयपुर में करीब 8 धमाके हुए थे। लेकिन यह खबर भी दिल्ली-एनसीआर के जैसी झूठी धमकी निकली। फिलहाल ईमेल भेजने वाले की पहँचान करने की कोशिश भी की जा रही है।

अभी कुछ दिनो पहले दिल्ली-एनसीआर और नोएडा के कुछ स्कूलों को बम से उड़ा देने की झूठी धमकी भरे ईमेल ने सबकी नींद उड़ा कर रख दी थी। अब यही ईमेल जयपुर के भी कई बड़े स्कूलों को मिली है। यह धमकी जयपुर को उसी दिन मिले जिस दिन को बम धमाकों की बरसी कहा जाता है असल में 13 मई 2008 को जयपुर में करीब 8 धमाके हुए थे। यह खबर ने जयपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस और बम स्क्वाड हरकत में आई और सभी स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जिन स्कूलों को यह  धमकी भरे ईमेल मिले हैं। वहाँ पुलिस की टीमें खोजी कुत्तो के दलो और बम स्क्वाड के साथ पहुँची। स्कूलो को खाली करवा कर वहाँ की जाँच की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर

इस मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर ‘बीजू जॉर्ज जोसेफ’ का कहना है कि- अब तक जयपुर के चार बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना मिली है। उन स्कूलो में पुलिस टीमें और बम स्क्वाड पहुँच कर स्कूल के छात्रों और र स्टाफ को बाहर निकाल कर छान बीन कर रही है। साथ ही यह ईमेल भेजने वाले की पहँचान करने की कोशिश भी की जा रही है।
डीसीपी ईस्ट कवियेंद्र सागर का कहना है कि- माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के मोती डूंगरी, विद्याश्रम, मालपुर ब्रांच और माणक चौक के सेंट टेरेसा स्कूल को यह धमकी भरे ईमेल मिले थे। जिसके बाद तुरंत हरकत में आकर स्कूलों को खाली करवा कर इसकी जाँच शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक कोई बम नहीं मिला है।

एयरपोर्टस को भी बम से उड़ाने धमकी

इस घटना से एक दिन पहले यानी रविवार को भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ देश के कई और हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। जिसमें लिखा था कि- जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, अगरतला, लखनऊ, जम्मू, पटना, बागडोगरा, औंरगाबाद, कालीकट और भोपाल के हवाई अड्डों की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं। कुछ घंटों में विस्फोट होगा। इसे धमकी मत मानिएगा। बम को अप्रभावी कर दीजिए नहीं तो कई लोगों की जान चली जाएगी।
जिसके बाद रविवार दोपहर को आई ईमेल से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। यह ईमेल सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर आई थी। लेकिन यह खबर झूठी निकली एयरपोर्ट पर कुछ नहीं मिला था

जयपुर में आठ जगह हुए बम धमाके

आज ही के दिन 13 मई 2008 को जयपुर के 8 जगहो पर बम धमाके हुए थे। जिसमें 73 लोगों की मौत और 185 लोग घायल हुए थे। कोर्ट ने इन बम धमाकों के दोषियों को 20 दिसंबर 2019 मृत्यु दंड सुनाई था। इस केस में  24 लोग को बचाव पक्ष ने पेश किया था। जबकी 1270 गवाह सरकार की ओर से  पेश हुए थे। लेकिन पिछले साल राजस्थान हाईकोर्ट ने इन सभी दोषियों को रिहा कर दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *