Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दिया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। पहले चरण के 15, दूसरे चरण के 10 और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किया गया है।
पहली लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम “निर्मल सिंह” को टिकट नहीं मिला है। 2014 में निर्मल सिंह ने बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल थी। इनके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। बताया ये जा रहा है कि उनका नाम अगली सूची में शामिल किया जा सकता है। इस सूची में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम नहीं किया गया है।
BJP announces list of candidates for the upcoming Jammu and Kashmir Assembly elections. (n/1)#JammuKashmirElections pic.twitter.com/a9e2w7raLe
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2024
Simply wish to say your article is as amazing The clearness in your post is just nice and i could assume youre an expert on this subject Well with your permission let me to grab your feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work