Jammu Kashmir News: कुपवाड़ा के इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज (27 July) सुबह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवानें घायल हो गए हैं और एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबालों ने एक और पाकिस्तानी आतंकी को भी ढेर किया है.
जम्मू में पिछले कुछ समय से लगातार आतंकी हमले किये जा रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षाबालों ने आतंकियों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में डोडा पुलिस आतंकियों के स्केच (Sketch) भी जारी किये गए हैं.
डोडा पुलिस के मुताबिक, ये आतंकी डोडा और डेसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में घूमते हुए देखे गए हैं. ये आतंकी डेसा के उरार बागी क्षेत्र में हालही की आतंकी घटनाओं में शामिल हुए हैं.
J&K Police Distt Doda Release Sketches Of (03) Terrorists who are Moving In Doda and Involved in recent Terror Incident at Urar Bagi area Of Dessa Doda. J&K Police Announces cash Reward Rs 5 Lac for providing Information for each Terrorists.@JmuKmrPolice @ZPHQJammu @adgp_igp pic.twitter.com/Rr5RVqSlDS
— DISTRICT POLICE DODA (@dpododa) July 27, 2024
5 लाख का इनाम
जम्मू-कश्मीर(J&K) पुलिस ने हर आतंकवादी पर 5 लाख का इनाम रखा हुआ है.जम्मू-कश्मीर पुलिस मुताबिक, इन आतंकियों की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपए तक का नकद इमान दिया जाने का एलान किया गया हैं. आम जनता से अपील करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस (जिला डोडा) ने कहा है कि अगर उन्हें इन आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो उसे तुरंत सूचना दें. इसको लेकर पुलिस ने कई फ़ोन नंबर को भी जारी कर दिए हैं. आतंकियों की जानकरी देने वाला का नाम को गुप्त रखा जाएगा.
- एसएसपी डोडा (SSP Doda) – 9541904201
- एसपी मुख्यालय डोडा (SP Headquarters Doda) – 9797649362, 9541904202
- एसपी ओपीएस डोडा (SP OPS Doda) – 9541904203
- डिप्टी एसपी दार डोडा (Deputy SP Dar Doda )- 9541904205
- डिप्टी एसपी मुख्यालय डोडा (Deputy SP Headquarters Doda ) – 9541904207
- एसएचओ पीएस डोडा (SHO PS Doda) – 9419163516, 9541904211
- एसएचओ पीएस देसा (SHO PS Desa ) – 8082383906
- आईसी पीपी बगला भारत (IC PP india )- 7051484314, 9541904249
- पीसीआर डोडा (PCR Doda)- 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों से हुई मुठभेड़
कुपवाड़ा के त्रेहगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई है. इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं और 1 जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबालों ने एक और पाकिस्तानी आतंकी को भी ढेर कर दिया है.
इस मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शनिवार 27 जुलाई की सुबह नियंत्रण रेखा (LOC) के पास वन क्षेत्रों में पाकिस्तानी Border Action Team (BAT) के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी को भी मार दिया गया है. जबकि गोलाबारी में 4 भारतीय जवान घायल हो गए हैं और 1 जवान शहीद हो गया है.