NEWS
Trending

Jammu Kashmir News: डोडा में हुए हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी, 5 लाख का इनाम दिया जायेगा.

डोडा पुलिस ने हाल में हुए हमले में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी कर गए हैं. जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपये इनाम देने का भी किया गया एलान.

Jammu Kashmir News: कुपवाड़ा के इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज (27 July) सुबह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवानें घायल हो गए हैं और एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबालों ने एक और पाकिस्तानी आतंकी को भी ढेर किया है.

जम्मू में पिछले कुछ समय से लगातार आतंकी हमले किये जा रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षाबालों ने आतंकियों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में डोडा पुलिस आतंकियों के स्केच (Sketch) भी जारी किये गए हैं.

डोडा पुलिस के मुताबिक, ये आतंकी  डोडा और डेसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में घूमते हुए देखे गए हैं. ये आतंकी डेसा के उरार बागी क्षेत्र में हालही की आतंकी घटनाओं में शामिल हुए हैं.

5 लाख का इनाम

जम्मू-कश्मीर(J&K) पुलिस ने हर आतंकवादी पर 5 लाख का इनाम रखा हुआ है.जम्मू-कश्मीर पुलिस मुताबिक, इन आतंकियों की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपए तक का नकद इमान दिया जाने का एलान किया गया हैं. आम जनता से अपील करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस (जिला डोडा) ने कहा है कि अगर उन्हें इन आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो उसे तुरंत सूचना दें. इसको लेकर पुलिस ने कई फ़ोन नंबर को भी जारी कर दिए हैं. आतंकियों की जानकरी देने वाला का नाम को गुप्त रखा जाएगा.

  • एसएसपी डोडा (SSP Doda) – 9541904201
  • एसपी मुख्यालय डोडा (SP Headquarters Doda) – 9797649362, 9541904202
  • एसपी ओपीएस डोडा (SP OPS Doda) – 9541904203
  • डिप्टी एसपी दार डोडा (Deputy SP Dar Doda )- 9541904205
  • डिप्टी एसपी मुख्यालय डोडा (Deputy SP Headquarters Doda ) – 9541904207
  • एसएचओ पीएस डोडा (SHO PS Doda) – 9419163516, 9541904211
  • एसएचओ पीएस देसा (SHO PS Desa ) – 8082383906
  • आईसी पीपी बगला भारत (IC PP india )- 7051484314, 9541904249
  • पीसीआर डोडा (PCR Doda)- 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों  और आतंकियों से हुई मुठभेड़

कुपवाड़ा के त्रेहगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई है. इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं और 1 जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबालों ने एक और पाकिस्तानी आतंकी को भी ढेर कर दिया है.

इस मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शनिवार 27 जुलाई की सुबह नियंत्रण रेखा (LOC) के पास वन क्षेत्रों में पाकिस्तानी Border Action Team (BAT) के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी को भी मार दिया गया है. जबकि गोलाबारी में 4 भारतीय जवान घायल हो गए हैं और 1 जवान शहीद हो गया है.

इसे भी पढ़े: Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: फिर से आतंकी हमले से दहला कश्मीर तो एक्टिव मूड में आए डिफेंस मिनिस्टर “राजनाथ सिंह”, आर्मी चीफ को दिया ये बड़ा निर्देश.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *