Jay Shah Becomes Youngest ICC Chairman: भारत केको BCCI के सेक्रेटरी जय शाह को निर्विरोध आईसीसी ICC का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ने पहले हीअपने ICC के तीसरे कार्यकाल में जाने से मना कर दिया था, ऐसे में भारत क्रिकेट बोर्ड के सेक्रटरी जय शाह महज 35 साल की उम्र में इतिहास के सबसे युवा आईसीसी चेयरमैन बन गए हैं. शाह ने बहुत कम समय में इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है, इसलिए यह सवाल अक्सर जेहन में आता होगा कि आखिर उन्होंने क्रिकेट जगत में एंट्री कैसे ली थी?
अब बने ICC चेयरमैन
जय शाह अब महज 35 साल की उम्र में ICC आईसीसी के चेयरमैन बनने जा रहे हैं और उनका कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा. उनसे पहले भारत के पांच लोग चेयरमैन पद पर विराजमान रह चुके हैं, जिनके नाम जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर हैं. फिलहाल के लिए आईसीसी के चेयरमैन होने के अलावा जय शाह, को BCCI के सचिव और ACC का अध्यक्ष पद भी संभाले रहेंगे.
यह भी पढ़ें: यह खिलाड़ी रातों-रात बन गया करोड़पति, बिना कोई रिकॉर्ड तोड़े छापे खूब सारे नोट