Jharkhand Train Accident News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के ट्रेन नंबर (12810) मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना में 2 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। वहीं, करीबन 20 यात्री भी घायल हुए हैं। कुल घायलों में 5 लोगों को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया हैं।
झारखंड में आज मंगलवार (30 जुलाई) की सुबह करीबन 3:45 बजे एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी.
झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतरी
हर दिन ट्रेन पटरी से उतर रही है कौन जिम्मेदारी लेगा
जो लोग इस दुर्घटना में बेवजह मारे जाते है उनकी मौत का जिम्मेदारी कौन लेगा
हमे उम्मीद है रेल मंत्री जल्द इस्तीफा देंगे #TrainAccident#IndianRailways #RahulGandhi pic.twitter.com/gVq2m1MgLK
— Mohammad Umair (@Umair_3412) July 30, 2024
इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. रेलवे की ओर से जानाकरी दी गई कि घायलों का नजदीक के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया गया है.
हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच मंगलवार (30 जुलाई) तड़के करीबन 3:45 बजे पटरी से उतर गई और एक बार फिर से ट्रेन हादसा हो गया हैं.
इस घटना की सूचना मिलते ही स्टाफ और ADRM सीकेपी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज कराया जा रहा हैं
रेलवे द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर:
- टाटानगर : 06572290324
- चक्रधरपुर : 06587 238072
- राउरकेला: 06612501072, 06612500244
- हावड़ा: 9433357920, 03326382217
- रांची: 0651-27-87115.
- एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
- एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
- केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
- सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
- पी एंड टी 022-22694040
- मुंबई: 022-22694040
- नागपुर: 7757912790
इस घटना के वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन ठप हो गई है. इस हादसे के वजह कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए तेजी से काम में जुटे हुए हैं.
इस हादसे के बाद झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को तत्काल घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया हुआ हैं. साथ ही उन तक जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने को कहा हैं.
इसे भी पढ़े: Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने कहा अभी भी काम के लिए दौड़ रहा हूं!