Kali River Collapsed Current Updates: बुधवार 7 अगस्त को सुबह 7 बजे के करीब कालीघाट ढह गया। जिसके चलते काफी भारी जाम लग गया। जिसके नतीजन नेशनल हाईवे नंबर 66 जो गोवा को कर्नाटक से जोड़ता है, वहां भारी जाम लग गया।
उस वक्त एक ट्रक पुल से पार हो रहा था कि तभी वो पानी में जा गिरा। गनीमत रही कि – वहां के एक लोकल मछुआरे ने ट्रक ड्राइवर को रेस्क्यू किया।
घटना के बाद नए घाट पर यातायात को रोक दिया गया। कंवर पुलिस ने बताया कि बाद में वाहनों को जाने दिया गया लेकिन भारी वाहनों पर रोक लगी रही।
पुराने घाट के ढह जाने के बाद कर्नाटक के प्रशासन ने घाट की पूरी जांच पड़ताल की। इसे दोबारा ऐसी किसी घटना को अंजाम न दिया जा सके। जिस वजह से यातायात को रोका गया। गोवा पुलिस भी लगातार समन्वय बनाए हुई है।
Also read this:Paris Olympics 2024:विनेश फोगाट ने पारा ओलंपिकीस में रचा इतिहास,भारत का सिल्वर मेडल हुआ पक्का