Kalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘Kalki 2898 AD ‘ रिलीज से पहले ही दुनियाभर में झंडे गाड़ रही है. भारत की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी हैं कल्कि ने दुनियाभर में रिलीज से पहले ही करीबन 400 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
Kalki 2898 AD की रिलीज में सिर्फ चंद दिन ही बाकी रह गए है. हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले ही हर दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड को अपने नाम कर रही है. इसे लेकर दुनियाभर में फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसी बीच इस खबर ने सभी को हैरान कर रखा है कि इसके प्री-रिलीज थिएटर बिजनेस की कमाई 394 करोड़ रुपये की आंकड़ा पहुँच गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अब तक प्री-रिलीज थिएटर बिजनेस से लगभग 394 करोड़ रुपये की कमाई कर लिया है. आंध्र प्रदेश में इस फिल्म का टोटल बिजनेस 182 करोड़ रुपये हुआ है. फिल्म आंध्रप्रदेश में 85 करोड़ रुपये में बिकी हुई है. वहीं इसके निजाम राइट्स को 70 करोड़ रुपये में और सीड्स राइट्स को 27 करोड़ रुपये में बिके है.
तमिलनाडु, केरल और नॉर्थ इंडिया का प्रीज रिलीज कमाई
वहीं इस फिल्म के तमिलनाडु, केरल और नॉर्थ इंडिया के प्री-रिलीज बिजनेस के आंकड़े भी सामने आ गए है. तमिलनाडु और केरल में 22 करोड़ रुपये से अधिक का प्री रिलीज बिजनेस किया है. वहीं प्रभास और दीपिका पादुकोण की कल्कि ने नॉर्थ इंडिया में 80 करोड़ रुपये का प्री रिलीज बिजनेस कर किया है. जबकि कर्नाटक में इसने प्री रिलीज बिजनेस से 30 करोड़ रुपये कमाए है.
विदेश में भी 80 करोड़ रुपये की डील हुई
भारत के साथ ही यह फिल्म विदेशों में भी रिलीज किया जायेगा. हिंदी और तेलुगु सहित इसे कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. बता दें कि विदेश में भी इसका शानदार प्री रिलीज बिजनेस दर्ज किया गया है. इसकी ओवरसीज डील करीबन 80 करोड़ रुपये में हुई है.
600 करोड़ रुपये का बजट है ये फिल्म
View this post on Instagram
प्रभास, दीपिका, कमल और अमिताभ बच्चन की ये एक महाबजट फिल्म हुआ है. आज तक भारत में इससे महंगी कोई भी फिल्म नहीं बनी है. Kalki 2898 AD का बजट 600 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म का रिलीज से पहले इतना कमाई होना भी जरुरी है. सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि फिल्म का सिनेमाघरों में पहला वीकेंड कैसा रहने वाला हैं.
27 जून को रिलीज़ होगा कल्कि
कल्कि 2898 AD एक साइंस फिक्शन फिल्म है. बता दें कि इसके अब तक 2 ट्रेलर रिलीज किये जा चुके हैं. पहला ट्रेलर 10 जून को रिलीज हुआ था जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार दिखाया था. वहीं दूसरा ट्रेलर 21 जून को रिलीज किया गया था. यह भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इस फिल्म में प्रभास ‘भैरव’ नाम के किरदार को निभाते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म का हिस्सा बॉलीवुड की एक्ट्रेस “दिशा पाटनी” भी हैं. Kalki 2898 AD: 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें: Mirzapur 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ी खबर.