Kanwar Yatra: नोएडा से दिल्ली आने वाले कावड़ यात्रियों के कालिंदी कुंज मार्ग से आने की उम्मीद है। जिससे ट्रैफिक में बदलाव देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही, देहरादून-दिल्ली NH-58 हाईवे 29 जुलाई से बंद है और 2 अगस्त तक बंद रहेगा। ताकि भीड़ को संभाला जा सके। हाईवे के दोनों हिस्से केवल आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ही इंस्तेमाल होंगें।
ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट्स
कालिंदी कुंज: नोएडा से कालिंदी कुंज यमुना ब्रिज के जरिए दिल्ली आने वाले लोग, रोड नंबर 13-A से सीधे मुड़कर, फिर सरिता विहार फ्लाईओवर से आगे आएं। आगरा कैनाल रोड पर भी आवागमन बंद रहेगा।
सरिता विहार फ्लाईओवर: नोएडा जाने वाले व्हीकल, रोड नंबर 13-A से डायवर्ट होंगे जिससे कालिंदी कुंज यमुना ब्रिज पर भीड़ को काबू किया जा सके।
इन सड़कों से जाने से बचने की सलाह।
कालिंदी कुंज ब्रिज रोड और कालिंदी कुंज ट्रैफिक सिग्नल पर ना जाने की सलाह।
रोड नंबर 13-A पर जाने के लिए सरिता विहार फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज सिग्नल जाने से बचें।
आगरा कैनाल रोड (इको पार्क रोड) पर जाने की मनाही।
कौनसे रास्तों से जा सकते हैं।
नोएडा सेजाने के लिए: नोएडा एक्सप्रेसवे से डीएनडी, अश्रम चौक और मथुरा रोड की तरफ जाएं।
नोएडा की तरफ: सरिता विहार फ्लाईओवर और ओखला से आ रहे वाहन,
अपोलो रेड लाइट,
मथुरा रोड,
अश्रम चौक
और डीएनडी से आ सकते हैं।
अतिरिक्त ट्रैफिक जानकारी
भारी वाहनों के लिए दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे 5 अगस्त रात 8 बजे तक बंद रहेगा। वही 29 जुलाई से सभी वहां चाहे वह कोई भी वहां क्यों ना हो सबकी आवाजाही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बंद रहेगी।
VISIT: NEWS – BH 24 News