Kapil Sibal Reaction On Amit Shah Statement:
गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एक बयान दिया है। जिसपर कांग्रेस राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बयान का विरोध किया और बयान को ‘आपत्तिजनक’ बताया है। साथ ही बृजभूषण के चुनाव प्रचार को लेकर भी सवाल किए।
गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एक बयान दिया है। जिसको लेकर अब राजनीतिक गरमा-गर्मी बढ़ गई है। अमित शाह के बयान पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह पर निशाना साधा है। सिब्बल ने गृह मंत्री के बयान का विरोध किया और बयान को ‘आपत्तिजनक’ बताया है।
कांग्रेस राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल
गृह मंत्री अमित शाह के बयान को ‘आपत्तिजनक’ बताते हुए कपिल सिब्बल ने कहा है कि- अगर अमित शाह को कानून की जानकारी होती तो वह ऐसी बात ना करते।
सिब्बल ने अमित शाह की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि- अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के न्याय पर सवाल उठाया है। साथ ही निशाना साधते हुए कहा है कि- शाह ने बहुत चतुराई से अपने बयान में “कई लोग” शब्द का उपयोग किया है। और कहा है कि- “कई लोग कहते है कि केजरीवाल की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट का एक विशेष व्यवहार है।” साथ ही कहा है कि- “आपने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि आप ऐसे लोगों पर विश्वास करते हैं।”
सिब्बल ने शाह को कहा है कि “लोग कहते हैं” शब्द के पीछे मत छिपिए। गृह मंत्री अमित शाह कानून के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते है। इसलिए उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चहिए थी।
बृजभूषण के चुनाव प्रचार पर शाह से सवाल
अमित शाह को कानून की जानकारी को लेकर बयान देने के बाद कपिल सिब्बल ने हमला करते हुए बताया कि- अगर किसी को 2-3 वर्ष की सजा दी जाती है और उस सजा पर स्टे मिल जाता है तो वह व्यक्ति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ सकता है। साथ ही बताया कि- अगर किसी व्यक्ति के नाम पर कोई आरोप दाखिल होता है तो भी वे प्रचार कर सकते हैं।
कपिल सिब्बल ने आगे अपने बयान में केजरीवाल और बृजभूषण की बात भी कही है कि- दोनो पर आरोप लगे है तो आखिर बृजभूषण कैसे अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर रहा हैं? अगर आरोप लगा व्यक्ति प्रचार नहीं कर सकता है।