Kargil Vijay Diwas 2024: आज से 25 साल पहले भारत ने कारगिल के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई में सफलता प्राप्त की थी. देश में आज कारगिल युद्ध का 25वां विजय दिवस को मनाया जा रहा है. इस विजय दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहीदों को नमन देते हुए दिखे.
उनके अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने शहीदों का नमन किया हैं.
पीएम मोदी और राहुल गांधी ने क्या कहा.
पीएम मोदी ने कहा, ’25वें कारगिल विजय दिवस पर, राष्ट्र हमारे सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों और बलिदानों का पुर्णतः सम्मान करता है. हम उनकी अटूट सेवा के लिए सदैव आभारी रहेंगे’.
राहुल गांधी ने शहीदों का नमन करते हुए लिखा, ‘भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को कारगिल विजय दिवस पर मेरा शत्-शत् नमन करता हूँ. उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा.
भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को कारगिल विजय दिवस पर मेरा शत्-शत् नमन।
उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा। pic.twitter.com/YIxMzONaxq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2024
अमित शाह, राजनाथ सिंह, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया शहीदों को नमन
कारगिल योद्धाओं को श्रद्धांजलि को अर्पित करते हुए अमित शाह ने लिखा , ‘कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प का प्रतीक बना है. कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय को देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया’ हैं.
आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला बलिदान बताते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्ष गांठ पर हम उन बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं जो वर्ष 1999 के युद्ध में बहादुरी से लड़े थे. उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया हैं कि हमारा देश सुरक्षित रहे. उनकी इस बलिदान पर हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा’.
वहीं पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने श्रद्धांजलि को अर्पित करते हुए लिखा, ’25वें ‘Kargil Vijay Diwas’ के अवसर पर हमारे वीर सैनिकों, उनके परिवारों और सभी भारतीयों को बधाई देते हुए. कारगिल युद्ध में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीर जवानों की शहादत को हम सिर झुकाकर नमन करते हैं. हमें और हर भारतीय को उनके अदम्य साहस व पराक्रम पर बहुत गर्व है. जय हिंद.
इसे भी पढ़े: Indian Player Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक में 117 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं.