Kathmandu Aircraft Crash : नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक प्लेन टेकऑफ के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं. इस विमान में 19 लोग सवार हुए थे. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि कही गई है. वहीं, विमान का पायलट काफी गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कैप्टन का नाम शाक्य बताया गया है. काठमांडू पोस्ट के अनुसार, सौर्य एयरलाइंस (Surya Airlines) का एक विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. TIA के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल समेत 19 लोग सवार थे. विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तुरंत दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान के लिए पहुच गए हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में धुआं छाया हुआ है.
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal’s Kathmandu
Details awaited pic.twitter.com/DNXHSvZxCz
— ANI (@ANI) July 24, 2024
उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसला
जैसे ही विमान का ये हादसा हुआ तो उसमें बैठे यात्रियों में चीख पुकार सी मच गई. काठमांडू पोस्ट के अनुसार, राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्या एयरलाइंस के विमान में यह हादसा हो गया हैं. हवाई अड्डे के सूत्रों के हवाले से काठमांडू पोस्ट करते हुए कहा, उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया, जिसके कारण से यह हादसा हुआ. ये विमान काठमांडू से पोखरा के लिए रवाना हुआ था और इसमें 19 लोग सवार थे. वहीं, दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में फ़ैल गया. दुर्घटना के कारण विमान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की टीम तुरंत पहुच के बचाओ कार्य में लग गई.
सेना के जवानों भी पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही नेपाल सरकार ने राहत-बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को भी मौके पर भेजा है. मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य के लिए जुटी है.
एयरलाइंस ने यात्रियों की लिस्ट जारी किया.
इसे भी पढ़े: Union Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश कर रही हैं.