KKR VS DC IPL Pitch Report 2024T NEWS
KKR VS DC IPL Pitch Report 2024 Latest Updates : कोलकाता बनाम दिल्ली के आईपीएल मैच में कौन मारेगा बाजी बल्लेबाज या गेंदबाज किस की रहेगी बोल बाला, अभी देखिए इस न्यूज़ रिपोर्ट में और कोलकाता के ईडन गार्डन पिच की रिपोर्ट को देखते हैं किसकी हो सकती है जीत।
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज सोमवार को कोलकाता के स्टेडियम ईडन गार्डन में आईपीएल का 47th मैच खेला जायेगा, इनमें से कौन है तैयार और कौन करेगा जीत हासिल।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच रिपोर्ट: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फिर से एक बार कोलकाता के ईडन गार्डन में होम ग्राउंड का मैच दिल्ली कैपिटल्स के सामने खेला जाएगा और कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करते हुए दिखिंगी।
KKR vs DC मैच कौन है तैयार:
हालांकि कोलकाता की पिछली कई मैच को देखा जाए तो वह अच्छे प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं लेकिन पिछली मैच काफी रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स ने उन्हें हरा दिया. आज उनका 9वां मैच दिल्ली कैपिटल्स के सामने खेला जाएगा और वह अपने होम ग्राउंड से ही इस मैच को खेलेंगे, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 में से 5 मैच जीत कर 10 Points की बढ़त बढाई है, वहीं पर देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स इस आईपीएल सीजन 2024 में ठीक ठाक प्रदर्शन कर पाई है क्योंकि इन्होंने 10 मैच में से 5 जीते हैं और 5 हार चुके हैं जिनके वजह से इनका पॉइंट्स 10 दिख रहा है और जिसके वजह से इनका पॉइंट्स टेबल में 6ठे नंबर पर हैं साथ ही इन का नेट रन रेट भी कभी ख़राब है जो की Negative में है इनको मैच जितने के साथ साथ अपने NRR को ठीक करने के बारे में सोचना चाहिए।
क्या KKR फिर जीत पायेगी DC के सामने :
कोलकाता के कई मैच को देखा जाए तो इस सीजन में कोलकाता ने अच्छी खासी प्रदर्शन की हुई है लेकिन पिछली मैच में अच्छे स्कोर के बवेजुद भी पंजाब के बल्लेबाजो ने जम कर बल्लेबजी की और मैच जितवाई। पिछली बार जब ये दोनों टीमें एक दुसरे के सामने खेली थी तो उनमे कोलकता ने अच्छे रन से वह मैच जीत लिया था। अगर आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स के सामने यह मैच जीतती है तो उनका पॉइंट्स 12 हो जाएगी जिनकी वजह से कोलकाता जल्द क्वालीफाई करने को सोचेगी है वही बात किया जाए तो अभी फिलहाल राजस्थान रॉयल्स इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी खेलती हुई पहला स्थान को ग्रहण किया हुआ है और उसी के साथ दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 पॉइंट के साथ दूसरा स्थान को बनाए रखा है अगर आज का मैच कोलकाता जीत जाती है तो उनकी क्वालिफिकेशन का मैच काफी आसान हो जाएगा।
क्या दिल्ली कैपिटल्स (DC) करेंगे पलटवार?
आप सब जानते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स सीजन में ठीक ठाक प्रदर्शन कर पाई है लेकिन अगर वह आज इस मैच को जीतते हैं तो वह क्वालिफिकेशन की रेस में ठीक ठाक रह पाएंगे और इस सीजन के टूर्नामेंट में रहेंगे हैं दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने कोलकाता में ही जीतने का कोशिश करना चाहिए ताकि उनके जीत का परसेंटेज और पॉइंट्स दोनों बड़े।
फिर भी अगर दिल्ली कैपिटल्स आज हार जाती है तो वह क्वालिफिकेशन की रेस के लिए काफी मेहनत करनी होगी, दिल्ली कैपिटल्स की दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह मैच दिल्ली के लिए काफी इंपोर्टेंट है और उन्हें कोलकाता के सामने कोलकाता में ही जीतने का कोशिश करना चाहिए।
पिछले मैच में क्या हुआ:
पिछला मैच यानी कल का मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला गया था जिसमें चेन्नई ने 78 रन से मैच जीत लिया था। हालांकि CSK टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो की CSK के लिए सही साबित होगा जहां पर CSK ने 2012 रन 3 विकेट गवा कर बनाई थी वहीं पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरी पारी में 134 रन 10 विकेट गवा कर बनाई थी जिसके वजह से CSK ने इस मैच को जीत लिया था हालांकि यह मैच काफी दिलचस्प वाला मैच था क्योंकि इस मैच में ऋतुराज ने 98 रन और मिचेल्ल ने भी 52 रन बनाए थे वहीं पर देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कुछ खास प्रदर्शन इस बार नहीं हुआ क्योंकि अभिषेक शर्मा ने एक 15 रन, एडम ने 32 रन बनाए लेकिन फिर भी वह मैच को ना जीता पाए और इस मैच को CSK ने जीत लिया जिनके वजह से उनके प्वाइंट्स टेबल में 2 पॉइंट्स के साथ बढत बड़ी और इस्सी के साथ CSK पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर आ गयी , इस सीजन में बेंगलुरु क्वालीफाई कर पाए।
कोलकाता के स्टेडियम ईडन गार्डन की क्या है पिच रिपोर्ट?
आज सोमवार का मैच कोलकाता बनाम दिल्ली के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा कोलकाता के ईडन गार्डन में जो भी मैच खेले गए हैं और पिछली बार कोल्कता ने यहाँ पर 262 रन बनेये थे, और यहाँ पर बड़े स्कोर देखने को मिला है हालांकि ईडन गार्डन के विकेट पर बाउंस रहता है जहां पर बॉल बैट पर अच्छी तरीके से आती हैं, वहीं गेंदबाजों के पास भी विकेट लेने का मौका रहेगा और हो सकता है कि मैच के दूसरे पारी में स्पिनर बॉलर्स को अपना बोलिंग में कमाल दिखा सकते है और यह ग्राउंड कुछ बड़ा है और हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी बाउंड्री पर भी फील्डिंग करते हुए दिखे और कैच पकड़ते हुए दिखे तो इसमें बल्लेबाजों को भी ध्यान में रखना होगा। और यहाँ पर पिछली मैच में काफी रिकॉर्ड टूटे है जैसे चारों ओपेंनोर्स ने 50+ स्कोर किये। और ipl के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल Chase किया गया।