Kota Factory 3 Release Time: ‘पंचायत 3’ के बाद, ‘जीतू भैया’ उर्फ जितेंद्र कुमार की एक और सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ OTT Platform Netflix पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज के 2 पार्ट बेहद पसंद किए गए थे और फैंस ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ की रिलीज का भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ये सीरीज कब, कहां और किस समय रिलीज होगी.
बता दें कि शायद ये सीज़न मोस्ट पॉपुलर सीरीज़ का अंतिम सीज़न होने जा रहा है. जीतू भैया सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब को देते नजर आने वाले हैं. जैसा कि हम Kota Factory के छात्रों की किस्मत सामने आने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं कि ‘Kota Factory 3’ किस समय रिलीज होगी?
‘Kota Factory Season 3’ कब हो रही रिलीज? (Kota Factory Release Date)
‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ 20 June, 2024 से OTT के दिग्गज प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम करने के लिए रिलीज़ की जाएगी. चूंकि पिछले सीज़न में 5 Episode थे इसलिए Season 3 में भी उसी पैटर्न को फॉलो करने की उम्मीद है. सभी एपिसोड गुरुवार को एक साथ रिलीज़ होने की भी उम्मीद जताई जाती है.
View this post on Instagram
‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ इस समय रिलीज होगी? (Kota Factory 3 Release Time)
कई लोग जानना ये चाह रहे हैं कि ‘Kota Factory Season 3’ किस समय रिलीज होगी. तो आप को बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री 3’ Netflix पर 12.30PM IST पर देखने के लिए रिलीज़ कर दी जाएगी.
‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ का ट्रेलर को बेहद पसंद किया गया
आप को बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ का ट्रेलर 11 June, 2023 को रिलीज़ किया गया था. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में कोटा फैक्ट्री सीज़न 3 का आधिकारिक ट्रेलर को भी जारी किया. ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ के ट्रेलर में जीतू भैया इस बात को हाईलाइट करते हुए नजर आये हैं, “जीत की तैयारी नहीं, तैयारी ही जीत है.” आखिरी बार कोटा के छात्र IIT की परीक्षा देंगे. क्या सब पास हो जायेंगे? ये तो सीरीज देखने के बाद ही आप को पता चलेगा.
बता दें कि Kota Factory Season 3 में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, अहसास चन्ना , रेवती पिल्लई, आलम खान और राजेश कुमार ने अहम रोल को निभाया है.
इसे भी पढ़ें: Mirzapur 3 Trailer Release Date: टीजर भी आ गया, रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई हैं, कब भौकाल मचाने आएगा ‘Mirzapur 3’ का Trailer?