Entertainment
Trending

Kota Factory S3 Trailer: ‘तैयारी ही जीत है’…रिलीज हुआ ‘ Kota Factory Season 3’ की ट्रेलर, इस दिन लगेगी ‘जीतू भैया’ की होगी क्लास.

Kota Factory S3 Trailer Out: ' Kota Factory 3' का जबरदस्त ट्रेलर आज रिलीज हो चूका हैं. इसी के साथ जीतू भैया एक बार फिर अपने स्टूडेंस्ट को सक्सेस का मंत्र बताते हुए नजर आयेंगे.

Kota Factory S3 Trailer Out: मोस्ट अवेटेड ‘Kota Factory  Season 3’ का ट्रेलर मंगलवार यानी कल रिलीज हो गया है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने कोटा फैक्ट्री सीज़न 3 का official Trailer जारी किया, जिसमें सभी के पसंदीदा जीतू भैया अपने स्टूडेंट्स को अच्छी रैंक के साथ IIT एंट्रेस एग्जाम में सफल होने में मदद करने के लिए क्लास लेते हुए  नजर आ रहें हैं. इस बार, उनके साथ इस इंस्टीट्यूट में साथी शिक्षक के रूप में तिलोत्तमा शोम भी शामिल हुई हैं.

जीतू भैया ने पॉडकास्ट में बताया “जीत की तैयारी नहीं , तैयारी ही जीत है”

ट्रेलर की शुरुआत जीतेंद्र कुमार के जीतू भैया के किरदार सो होती है. वे एक Podcast शो में बात हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि मुझे लगता है सक्सेफुल सिलेक्शन के साथ हमें सक्सेसफुल प्रिपरेशन को भी सेलिब्रेट करना चाहिए.जीत की तैयारी नहीं… तैयारी ही जीत है भाई. इसके बाद होस्ट भी कहता नजर आता है Right. तैयारी ही जीत है…इसके बाद जीतू भैया अपने स्टूडेंट्स के साथ क्लास में नजर आते हैं और बैकग्राउंड से आवाज आती है तो दोस्तों ये हैं कोटा के बेस्ट टीचर जीतू भैया. इसके बाद जीतू भैया अपने क्लास के स्टूडेंट्स को कहते हैं हां या ना कुछ बोल भाई….और फिर सभी स्टूडेंटस एक साथ कहते हैं हां भैया…”

Kota Factory Season 3 से एक बार फिर मेकर्स दर्शकों के सामने हकीकत बयां करने वाले हैं. इसके लिए जीतू भैया कहते हैं हम भूल जाते है कि आईआईटी-जी के ये एस्पिरेंट्स असल में 15-16 साल के बच्चे हैं. उनकी अपनी फीलिंग्स हैं. अपनी आदते हैं. अपनी चाहते हैं. जरा सा डांट दिया तो Demotivate हो जाते हैं. दोस्त ने कुछ कह दिया तो वो इन्हें बुरा लग जाता है. हर चीज सीरियसली लेते हैं ये लोग. इनकी जिम्मेदारी काफी बड़ी चीज है….जीतू सर नहीं ले पाएंगें.इस दौरान वैभव का किरदार नजर आएगा जो एडमिशन को लेकर काफी टेंशन में दिखेगा. वहीं मीणा और उदय की जीत की तैयारी को भी दिखेगी.

Kota Factory Season 3 Official Tariler

ओवरऑल ट्रेलर दिलचस्प है जिसमें स्टूडेंट्स के चैलेंजेस, एजुकेशन सिस्टम सहित कई फैक्टर दिखाए गए हैं. ये जेईई उम्मीदवारों पर परीक्षाओं में सफल होने, असफलताओं से निपटने और अपने भविष्य की तैयारी करने के बढ़ते दबाव पर फोकस करता है.

तिलोत्तमा शोम की नई केमिस्ट्री टीचर के रूप में हुई एंट्री

लेटेस्ट सीज़न में तिलोत्तमा शोम की नई केमिस्ट्री टीचर के किरदार में एंट्री हुई है, जो ट्रेलर की सबसे क्रिटिकल लाइन को कहती हैं, “कोटा अब एक फैक्ट्री में बदल गया है. पहले बच्चों का पालन-पोषण धीरे-धीरे किया जाता था, अब बड़े स्केल पर मास प्रोडक्शन का ट्रेंड है.”

‘Kota Factory 3′ कब रिलीज होगी?

‘कोटा फैक्ट्री 3’ के ट्रेलर के साथ ही फैंस इसकी रिलीज का भी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये मोस्ट अवेटेड सीरीज 20 June को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी. सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

‘Kota Factory’ राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित है

बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री’ को राघव सुब्बू (Raghav Subbu) द्वारा निर्देशित किया गया है. ये The Viral Fiver के लिए अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित है.  “कोटा फैक्ट्री” कोटा, राजस्थान के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के लिए बेहद कंपटीटीव एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के जीवन पर बनी ये सीरीज है।

‘Kota Factory Season 3’ Star Cast

‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ Star Cast की बात करें तो इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार और अहसास चन्ना के अलावा आलन खान, मयूर मोरे, रंजन राज जैसे स्टार्स नजर आएंगे. वहीं इस बार सीरीज में तिलोत्मा शोम भी अहम किरदार में नजर आएंगें।

ये भी पढ़ें: Kota Factory Season 3 Release Date: कोटा फैक्ट्री 3 की रिलीज डेट आ गई सामने, जानें कब और कहां देख पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *