Ladakh News: लद्दाख से एक बुरी खबर सामने आई है. जहां सिपाही (डीएससी) सुखवीर सिंह शनिवार (31 अगस्त 2024) को लद्दाख में अपने ड्यूटी के दौरान बलिदान हो गए. उनके बलिदान होने की खबर मिलने के बाद फायर एंड फ्यूरी कोर ने उन्हें खास मैसेज के जरिये सलाम दिया हैं.
एक्स पर एक पोस्ट में फायर एंड फ्यूरी कोर ने लिखा, “जीओसी फायर एंड फ्यूरी कोर और सभी रैंक के लोग सिपाही (DSC) सुखवीर सिंह की बहादुरी को सलाम करते हैं, जिन्होंने 31 अगस्त 2024 को लद्दाख में कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिये हैं. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति हम गहरी संवेदना को व्यक्त करते हैं.
GOC Fire and Fury Corps and all ranks salute Sep (DSC) Sukhvir Singh, the Braveheart, who made supreme sacrifice in the line of duty in Ladakh on 31 Aug 2024 and offer deep condolences to the bereaved family in this hour of grief.@adgpi @NorthernComd_IA pic.twitter.com/98XSF87l6c
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) August 31, 2024
इसे भी पढ़े: Bahraich Wolf Attack: बहराइच में वन विभाग के 18 टीमें आदमखोर भेड़ियों की तालाश में जुटीं हुई हैं।