Lockie Ferguson: Men’s T20I Maiden Overs Record: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 39वां मुकाबला न्यूजीलैंड(NZ) और पापुआ न्यू गिनी(PNG) के बीच खेला गया था. हालांकि, दोनों ही टीमें सुपर-8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं. न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से 13वे ओवर में जीत लिया. लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा वाली बात लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की इस शानदार गेंदबाजी की जा रही है, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोमांचल कमाल कर दिया. इस मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने स्पेल में तीन विकेट चटकाए हिना.
लॉकी फर्ग्यूसन(Lockie Ferguson) ने किया ये कारनामा
लॉकी फर्ग्यूसन T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने 4 ओवर के स्पेल में सभी ओवर मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन टीT20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही मैच में चार मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले पुरुष T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा सिर्फ एक बार किया गया था, जब कनाडा के साद बिन जफर (Saad Bin Zafar) ने 2021 में पनामा के खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच में अपने पूरे 4 ओवर में एक भी रन नहीं दिया था.
लॉकी फर्ग्यूसन ने मेडन स्पेल में लिए तीन विकेट भी चटकाए
Lockie Ferguson : 33 वर्षीय के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहली स्पेल की पहली ही गेंद पर पापुआ न्यू गिनी(PNG) के कप्तान “असद वाला” को 6 रनों पर आउट करके धमाकेदार शुरुआत कर दिया. इसके बाद उन्होंने अगले बल्लेबाज को भी रन नहीं बनाने दिया और पावरप्ले में ही पहला मेडन ओवर फेंक दिये थे.
4️⃣ OVERS 4️⃣ MAIDENS 🤯
Lockie Ferguson becomes the first bowler in Men’s #T20WorldCup history to bowl four maidens in a match 👏#NZvPNG | Read On ➡️ https://t.co/zOfpaMPB18 pic.twitter.com/zqE8ADZEt0
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 17, 2024
फिर उन्हें पावरप्ले के बाद अपनी ओवर फेंकने का मौका मिला. फर्ग्यूसन ने फिर से काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए एक और मेडन ओवर में तबदील कर दिया. 12वें ओवर में फर्ग्यूसन ने गेंदबाजी में वापसी की और वह 17 रन बनाने वाले “चार्ल्स अमिनी (Charles Amini)” का विकेट लेने में सफल रहे. इसके बाद उन्होंने 14वें ओवर में “चैड सोपर” को आउट कर अपना तीसरा विकेट को अपने नाम किया और अपना मेडन ओवर को भी पूरा किया.
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर सर्जिकल स्ट्राइक, बाबर से लेकर शाहीन तक सबकी सैलरी काटेगी PCB?