Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से और निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए मतदान के 72 घंटे पहले भारत व नेपाल सीमा को सील किया है, 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव है. बिहार के 5 लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 मई को चुनाव है,जिन जिला में चुनाव है वहां उन जिलों में 7 मई सार्वजनिक अवकाश घोषणा किया गया है. वहीं मतगणना के दिन 24 घंटे के लिए भारत व नेपाल सीमा को सील किया जाएगा.भारत और नेपाल सीमा पर निगरानी के लिए 13 अतिरिक्त चेक पोस्ट बनाए गए. यहां तैनात पुलिस और SSB के जवान पूरी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं. मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है. इसे देखते हुए मधुबनी जिले के समीप इंडो-नेपाल बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. शनिवार की देर शाम चुनाव से लगभग 72 घंटे पहले बॉर्डर को सील कर दिया गया है. भारत-नेपाल बॉर्डर मंगलवार को शाम तक सील रहेगा. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल ज्वाइंट पेट्रोलिंग (Joint Patrolling) भी कर रहे हैं।
SDM Birendra Kumar ने बताया कि DM के निर्देश के आलोक में 72 घंटे तक भारत व नेपाल बॉर्डर सील रहेगा. अति आवश्यक तथा आवश्यक कार्यों को छोड़कर दोनों देश के पैदल,बस, ट्रेन एवं अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
SSB के जवान भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर के Entry Point पर चौकसी बढ़ा दिए हैं. बता दें कि मधुबनी जिले में करीब 100 किलोमीटर से अधिक की अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पड़ती है. जहां झंझारपुर लोकसभा के बाद जिले के दूसरे लोकसभा क्षेत्र मधुबनी में चुनाव के दौरान भी सीमा सील रहेगा.
इंडो-नेपाल बॉर्डर की दोनों ओर 24 घंटे पेट्रोलिंग हो रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इधर से उधर आवागमन न कर सके।