Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही केंद्र में सरकार बनाने के लिए कवायद तेज हुई है. बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को बहुमत तो मिल गया है, लेकिन इस बार सत्ता की चाबी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चीफ “एन चंद्रबाबू नायडू” और बिहार के मुख्य मंत्री “नीतीश कुमार” के हाथों में बनी हुआ हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिल पाया है।
ऐसे में 5 जून, 2024 को दिल्ली में कांग्रेस, TMC और AAP सहित कई अन्य दलों वाले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक होनी है. वहीं, बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की भी मीटिंग होगी. इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी आज होने वाली है. आईए ऐसे में जानें कि इस मीटिंग में किन मुद्दों को लेकर चर्चा होने वाली है?
विपक्ष की गठबंधन ‘इंडिया’ की मीटिंग में क्या चर्चा होगी?
राहुल गांधी का कहना है कि 5 जून को ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में आगे की रणनीति के बारे में बात की जायेगी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मीटिंग में नए सहयोगियों की संभावना तलाशने की कोशिश को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के मने तो कांग्रेस की प्राथमिकता सरकार का नेतृत्व करना नहीं है, लेकिन अन्य कई छोटें दलों का समर्थन करना है. कांग्रेस का नेतृत्व बिहार के सीएम “नीतीश कुमार” और “चंद्रबाबू नायडू” के साथ हुई बातचीत के बारे में भी गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं को बताएगा।
‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कई पार्टी पीएम पद के चेहरे को लेकर चर्चा करते है तो इसपर भी बातचीत होनी हैं।
NDA की बैठक में क्या होगा?
एनडीए की बैठक काफी अहम होने वाली है. AP में जबरदस्त जीत दर्ज करने वाले TDP के मुखिया “चंद्रबाबू नायडू” और JDU के अध्यक्ष “नीतीश कुमार” सहित अन्य नेता मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।
दोनों नेताओं का NDA में बने रहना काफी जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें हासिल होनी चाहिए. भाजपा ने अकेले 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, TDP के खाते में 16 सीटों की जीत हासिल हुई है. इसके अलावा JDU ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है।
ऐसे में अगर JDU और TDP पाला बदलकर ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हो जाएंगे तो भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को सरकार बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, दोनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने की संभावनाओं से अभी फ़िलहाल इनकार कर चुके हैं।
इसे भी पढ़े : देखें कौन है आगे और किस की होगी जीत