LSG VS MI Pitch REPORT IPL 2024
Match Report Sports : LSG VS MI Match Report IPL 2024. आज 30 अप्रैल 2024 के दिन IPL के मैच होने वाले हैं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम मुंबई इंडियंस(MI) के बीच आज 48वां मैच शाम के समय 7:30Pm बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले जाएंगा।
आज के मैच काफी दिलचस्प होंगा क्योंकि मुंबई इंडियंस ने इस साल कुछ खास नही खेला है औ मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच काफी जरूरी भी है।
आज इस आर्टिकल में हम देखेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के पिच रिपोर्ट के बारे में।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने होम ग्राउंड से आज का मैच मुंबई इंडियन्स के सामने खेलेंगे, देखना यह है कि आज के मैच में किसकी पगडा रहेगा भारी क्या मुंबई करेंगे पलटवार या लखनऊ करेगी अपनी जीत को हासिल, मुंबई इंडियंस ने शुरू से ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है उन्होंने स्टार्टिंग से ही हारते जीतते हुए आ रहे है हार्दिक पांड्या की कैप्टंसी में मुंबई इंडियन्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है वही देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले शुरुआत के दोनों मैच हारी उसके बाद अपनी टीम को संभाले लेकिन क्वालिफिकेशन की दृष्टि से देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह मैच काफी जरूरी है वहीं पर मुंबई इंडियंस के लिए भी यह काफी जरूरी मैच है क्योंकि उन्हें मैच जीतने के साथ-साथ अपने नेट-रन रेट को भी बढ़ना होगा।
क्या मुंबई इंडियंस करेगी अपनी वापसी? (Kya Mumbai Indians Karegi Wapasi?)
हो सकता है कि मुंबई इंडियंस इस बार अपनी वापसी कर पाई क्योंकि अभी तक इस सीजन में लखनऊ के सामने मुंबई नही खेली है तो शायद यह कहा जा सकता है की मुंबई पूरी कोशिश करेगी की वो मैच जीते| लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स को भी जितने में सफलता प्राप्त करना चाहिए और अपने लिए दो पॉइंट्स हासिल करना चाहिए ताकि उनके लिए क्वालिफिकेशन की रेस आसान हो सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स का क्या होगा आज? (Aaj Lucknow Super Giants Ka Kya Hoga?)
हम सब जानते हैं कि अभी तक सीजन में मुंबई इंडियंस के सामने लखनऊ नही खेली है लेकिन यह कहां जा सकता है कि आज लखनऊ सुपर जायंट्स मुंबई इंडियंस की मेजबानी करेगी आज का मैच लखनऊ के स्टेडियम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम, Lucknow में मुंबई इंडियन्स के सामने लखनऊ खेलेगी, तो हो सकता है कि अपने होम ग्राउंड में लखनऊ सुपर जायंट्स यह जीत हासिल कर सके।
कौन होगा क्वालीफाई? (Who will Qualify?)
देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट टेबल में अच्छे पोजीशन पर है वहीं पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 मैच खेल कर कर 5 जीत हासिल किए जिनकी वजह से उनका पॉइंट 10 है , वहीं पर मुंबई इंडियंस ने 9 मैच खेले है सिर्फ 3 जीत हासिल की जिनसे उनका 6 पॉइंट है, यह कहा जा सकता है कि लखनऊ की शायद प्लेऑफ के क्वालीफाई कर सकती है वही पर देखा जाये तो मुंबई इंडियन्स का कुछ कहा नही जा सकता है।
पिछले मैच में क्या हुआ? (What happened in the last match?)
पिछला मैच काफी अच्छा मैच देखा गया क्योंकि जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 153 रन बनाएं जिसमें कुलदीप यादव ने 34 रन बनाए और सभी खिलाडी कुछ खास रन नही मारे,वहीं पर कोलकाता ने भी अपने खिलाडी के साथ जल्द रन चेज कर पाई जिसमे से फिलिप साल्ट ने 68 रन बनाये. और कहा जाये तो यह मैच इस सीजन में सबसे पहले चेज होने वाला मैच है जो की 16.3 ओवर में ही मैच जीत लिया।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम, Lucknow का पिच रिपोर्ट (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report ):
आज का मैच लखनऊ शहर के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम खेला जाएगा। इस स्टेडियम में अच्छे खासे रन बनते है तो यह कहा जा सकता है कि इस पेज पर बल्लेबाज अच्छे रन बनाते हैं और इस बीच में बल्लेबाजों का काफी बोल बाला रहता है, वहीं पर गेंदबाजी की बात करें तो इसमें स्पिनर्स का काफी अच्छा गेंदबाजी रहता है हो सकता है कि बुमरह और रवि बिश्नोई जैसे भारतीय खिलाडी अच्छी खासी गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे।