Mahindra XUV 3XO में मिलेंगे ये 5 धमाकेदार Features

By
On:

Mahindra XUV 3XO Launch हो गया 26 में 2024 को इसका डिलीवरी भी शुरू कर दिया जाएगा Mahindra XUV 3XO प्राइस शुरू होता है 7.49 लाख और इसका टावर की कीमत आपको शुरू हो जाएगा 13.99 लाख से यह एक नए जमाने का कंपैक्ट SUV होने वाला है उसमें फाइव टॉप फीचर मिलते हैं जो की Mahindra XUV 3XO को एक टॉप वैरियंट कंपैक्ट SUV बनता है।

Mahindra XUV 3XO में Level 2 ADAS मिलने वाला है जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन पार्किंग असिस्टेंट ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग ट्रैफिक सिग्नल रिकॉग्निशन और हाई बीम असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं ऐसे ही कई सारे एडवांस्ड और लेटेस्ट फीचर मिलता है यहां पर महिंद्रा xuv300 के टॉप फाइव फीचर के बारे में आपको सभी जानकारी सटीक जानकारी अच्छे से पूरे डिटेल्स में बताऊंगा तो आप लोग इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। 

Mahindra XUV 3XO: Highlights 

Name of the Article Mahindra XUV 3XO
Type of Article Auto  Update
Session 2024 – 2025
Article Useful For All of Us
Detailed Information of Mahindra XUV 3XO Please Read the Article Completely.

आर्टिकल की लास्ट में आप सभी को एक क्विक लिंक्स  प्रदान करूंगा जहां से आप लोग इसी तरह का आर्टिकल का फायदा उठा सकते हैं।

Mahindra XUV 3XO Price

दोस्तों अगर यहां पर महिंद्रा के इस शानदार झकास एसयूवी के कुल 9 वेरिएंट को लांच किया गया है यहां पर मैं बात करता हूं Mahindra XUV 3XO Base Model का प्राइस तो आपको Rs. 7.49 lakh रुपए मिलेगा और इसका टॉप वैरिएंट का प्राइस जो है 13.99 लाख रुपया रखा गया है इसके बारे में जानकारी महिंद्रा के एक्जीक्यूटिव ने लॉन्च के समय पूरा जानकारी बताया था कि इसका क्या प्राइस रहने वाला है। 

Powertrain Power Output
1.2-litre petrol 109bhp/200Nm
1.2-litre turbo-petrol 129bhp/230Nm
1.5-litre diesel 115bhp/300Nm
  • यहाँ पर जो वैरिएंट है, उसका दाम  यहाँ नीचे दिया गया है.
  1. MX1 – Rs. 7.49 lakh
  2. MX2 Pro – Rs. 8.99 lakh
  3. MX2 Pro AT – Rs. 9.99 lakh
  4. MX3 – Rs. 9.49 lakh
  5. AX5 – Rs. 10.69 lakh
  6. AX5L MT – Rs. 11.99 lakh
  7. AX5L AT – Rs. 13.49 lakh
  8. AX7 – Rs. 12.49 lakh
  9. AX7L – Rs. 13.99 lakh

Mahindra XUV 3XO Top 5 Features

1. Level 2 ADAS

महिंद्रा xuv300 में जो भी मिलने वाला है level 2 ADAS मिलेगा जो की एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट है यह अभी इंडिया के कुछ टॉप सुव में ही मिलता है जैसे कि SUV700, Tata Safari  जैसे गाड़ियों में देखने को मिलता है लेकिन इस बार महिंद्रा ने अपने कॉन्पैक्ट एसयूवी में इस एडवांस फीचर को जोड़ दिया है जहां से आप लोग ड्राइविंग को आसान और बेहतर बनाना चाहते हैं तो यह कार  आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होगा और कई बार तो एक्सीडेंट होने से भी इस टाइप का कर आपको बचाता  है। 

Level 2 ADAS में बहुत सारे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो कोई ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाता है यहां पर इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में नीचे कुछ इस तरह से दिया गया है। 

  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
  • पार्किंग असिस्टेंट
  • ट्रैफिक सिग्नल रिकग्निशन
  • हाई बीम असिस्टेंट
  • आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • फारवर्ड collision वार्निंग

2. 6 Airbags

महिंद्रा आऊर  टाटा दोनों ही भारतीय के बाजार में टॉप कर मैन्युफैक्चर है जो दोनों लोगों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हैं  महिंद्रा XUV 3XO जैसे छोटे साइज के एसयूवी में भी 6 एयर बैग मिलेगा जिसमें 2 फ्रंट में रहेगा 2 साइड में रहेगा और 2 बैक  में रहेगा जाने की ड्राइवर और पैसेंजर को पूरा सेफ्टी इस कार  में मिलता है। 

यही सबसे बड़ा कारण की लोगों को भरोसा हो गया है महिंद्रा पर और यही होता भी है क्योंकि महिंद्रा कार  बहुत ही ज्यादा सेफ्टी के साथ आता है क्योंकि यह अपने कई सारे एडवांस्ड फीचर्स को अपने साथ लेकर आता है और सेफ्टी का तो बहुत ही खास ध्यान रखा जाता है जो कि कस्टमर ट्रस्ट बनाने में और कार  को बेहतर बनाने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है।

3. Full LED Tail Light

कुछ टाइम से एसयूवी में यह यह ट्रेंड  भी देखने को मिला है कि पिछले फुल एलईडी टेल लाइट मिलता है ऐसे महिंद्रा में से एक अफॉर्डेबल प्राइस वाले एसयूवी में फुल टेल लाइट देकर मार्केट में सबसे पहले अपना स्थान हासिल कर लिया है इसका डिजाइन और लुक  फ़ील  सब कुछ बहुत ही अट्रैक्टिव सा देखने को लगता है यह महिंद्रा के इस एसयूवी का डिजाइन कई गुना बेहतर बना देता है इसकी वजह से मार्केट में इस कार  का डिमांड भी बहुत ज्यादा होने लगा है।

4. 3-point Seat belts for all passengers

 अगर आप लोग कार के शौकीन हैं और कार  का इस्तेमाल  किए हैं तो शायद इसका भी नाम आपने कभी न कभी जरुर सुना होगा लेकिन सेफ्टी के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट बहुत जरूरी होता है 2022 में ही गवर्नमेंट आफ इंडिया ने सभी व्हीकल के लिए यह जरूरी कर दिया था क्योंकि  पैसेंजर सेफ्टी को  ध्यान में रखकर ही फैसला लिया गया था। 

5. Electrically Adjustable ORVMs

आपको बता दूं कि ड्राइवर साइड सभी मिरर को सेट करना भी बहुत ही ज्यादा आसान नहीं होता है ऐसे में फिजिकल तरीके से मिरर  को सेट करने की वजह से कई बार लोग कार  का  एक्सीडेंट हो जाता है ऐसे में ORVM जो की एक इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड फीचर मिलता है जिससे ड्राइवर को बिना अपने सीट से उठे ड्राइवर अपने सभी मिरर को ऑटोमेटिक अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

क्विक लिंक्स

Follow Whatsapp Channel Click Here

Tausif Khan

तौसीफ खान, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे।

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment