Manali Bus Accident News: हिमाचल प्रदेश के मनाली के बाहनु इलाके में निजी बस एक हादसे का शिकार हो गई है. हादसे के बाद बस ब्यास नदी के किनारे में जाकर अटकी और फिर नदी में जा गिरी. प्रेम बस मनाली से पठानकोट के लिए रवाना हुई थी. बस में लगभग 12 यात्रियों के होने की सूचना बताई जा रही हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे के कारण सड़क को धंसने को बताया जा रहा है.
सूचना के अनुसार मनाली से 5 किलोमीटर की दूरी पर बस हादसा हुआ. बाहनु पुल के पास बस हाईवे से पलटते हुए ब्यास नदी के किनारे पर फंस गई थी. इसमें करीबन 12 लोगों घायल हो गए. फिलहाल सभी को मनाली अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची. मनाली से पठानकोट जा रही बस महज 4 किलोमीटर का फासला तय करने के बाद ही हादसे का शिकार हो गई हैं.
हादसे के बाद 4 लोग वापस लौटे घर
वहीं मनाली पुलिस ने बताया कि बाहनु पुल के पास सुबह 8 बजे एक प्राइवेट बस न्यू प्रेम गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. बस में कुल 12 लोग सवार थे. इनमें से 6 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से 2 घायलों को रेफर किया गया है और 4 इलाज चल रहा है. 2 लोगों को हरिहर अस्पताल में भर्ती किया गया हैं, मामूली रूप से घायल 4 लोग मौके से घर वापस गए थे.
इससे पहले शिमला में एक कार हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 3 लोग घायल हुए थे. कार शडेनाली के समीप 150 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई थी. इसमें 5 लोग सवार थे. ये सभी एक शादी समारोह में कैटरिंग से जुड़े काम के लिए रवाना हुए थे. लेकिन, बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए. इससे पहले चंबा में भी रावी नदी में कार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी. मानसून के इस मौसम में संभाल के गाड़ी चलाये क्यों की जमीन धंसने से ऐसे घटना बहुत हो रही हैं…
इसे भी पढ़ें: Unnao Accident: उन्नाव सड़क हादसे का वजह BJP सरकार की हैं लापरवाही! अखिलेश यादव ने उठाए सवाल.