Microsoft Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में कुछ तकनीकी खराबी आने की कारण दुनियाभर में TV Telecast, Banking और कई Corporate Companies का काम ठप पड़ गया है. इस आउटेज की वजह भी सामने आ चुकी है. कंपनी के अनुसार, दुनियाभर में हुए इस Microsoft Global Outage के पीछे फाल्कन सॉफ्टवेयर की वजह को बताया जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट, Falcon Software का इस्तेमाल करता है.
अपडेट के बाद Falcon जहां-जहां इस्तेमाल किया गया हैं, वहां सभी जगह दिक्कतें आनी शुरू हो गई हैं. इसका सबसे ज्यादा असर Aviation सेक्टर में देखने को मिला हैं.
भारत में कई सारी जगहों पर भी आउटेज की वजह से फ्लाइट को कैंसिल कर दी गईं हैं. आज भी कई लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इसे जल्द सही करने की बात बताई जा रही है. लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि इस गड़बड़ी को सही होने में कितना वक्त लगने वाला हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का ये कहना है कि इसे सही होने में अभी कुछ और समय लगेगा.
आज भी कई फ्लाइट सेवाएं हुई हैं प्रभावित
एंटीवायरस प्रोग्राम में अपडेट के चलते शुरु हुई ये गड़बड़ी की कारण आज भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. Airline Companies के अनुसार आज भी देश के कई राज्यों में हवाई सेवाएं भी प्रभावित रह सकती हैं. कल तो हालात ऐसे थे कि यात्रियों को हाथ से लिखकर बोर्डिंग पास दिया गया था. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े और व्यस्त एयरपोर्ट्स पर कई सारी फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा था. वहीं कई को तो रिशिड्यूल होनी पड़ी थी.
बैंकों पर नहीं पड़ा अधिक असर
देश-दुनिया में कई सारे सेक्टर्स को Microsoft Global Outage से परेशान होना पड़ा था. भारत में भी इसका असर कई जगहों पर देखने को मिला है. अगर वित्तीय संस्थानों की बात किया जाये तो RBI के अनुसार देश के 10 बैंको और वित्तीय कंपनियों के कामकाज में मामूली व्यवधान ही पैदा हुआ, जिसे समय के साथ मैनेज भी कर लिया गया हैं.
इसे भी पढ़ें: Make UPI Payment Even If There Is No Money in your Bank