Mirzapur 3 Bonus Episode: मिर्जापुर के तीनों सीजन को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला हैं. सीरीज के हालिया रिलीज सीजन में लोगों को अपने फेवरेट किरदार जो मुन्ना भैया की कमी खली. ऐसे में फैंस ने मिर्जापुर की दुनिया में भौकाल को अपने सिग्नेचर स्टाइल में वापस लाने की मांग किया. 10 एपिसोड्स का लुत्फ उठा चुके दर्शकों के लिए अब प्राइम वीडियो एक बोनस एपिसोड लेकर आ रहा है जिसमें मुन्ना भैया की वापसी को लेकर खुलासा किया गया है.
दरअसल प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल और यूटुब पर मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड के लिए टीजर जारी किया है. इसमें दर्शकों के फेवरेट किरदार मुन्ना भैया दिखाई दिए हैं. यानी साफ है कि मिर्जापुर में मुन्ना भैया की वापसी होने जा रही है.
कब रिलीज होगा बोनस एपिसोड?
मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड के टीजर में मुन्ना भैया दिखाई दे रहे हैं. वे कहते हैं- ‘हम क्या गए पूरा बवाल मच गया, सुना है हमारे लॉयल फैंस हमको बहुत मिस किए. सीजन 3 में कुछ चीजें मिस किये हैं आपने, वो हम खोज कर ले आए हैं, जस्ट फोर यू, मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से. क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं.’ इस टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड जल्द आने वाला है. मिर्जापुर ऑन प्राइम, बोनस एपिसोड, 30 अगस्त को आने वाला हैं.’
View this post on Instagram