Entertainment
Trending

Mirzapur 3 Trailer Release Date: टीजर भी आ गया, रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई हैं, कब भौकाल मचाने आएगा ‘Mirzapur 3’ का Trailer?

Mirzapur Season 3 Trailer Release Date: फाइनली ‘Mirzapur 3’ की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. सीरीज की पहली झलक भी सामने आ चुकी है अब बस ट्रेलर का इंतजार है. चलिए जानते हैं Season 3 का ट्रेलर कब आएगा?

Mirzapur 3 Trailer Release Date: गैंगस्टर ड्रामा ‘Mirza’ के सीज़न 3 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. पिछले काफी समय से इस सीरीज की तारीख को लेकर पहेली का खेल खेल रहे मेकर्स ने फाइनली बीते दिन ना केवल ‘Mirzapur 3’ Realese Date अनाउंस कर दी बल्कि मोस्ट अवेटेड सीरीज की पहली झलक भी दिखा दी. वहीं अब फैंस ‘मिर्ज़ापुर 3’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं सीजन 3 का ट्रेलर किस दिन आएगा.

‘Mirzapur Season 3’ का ट्रेलर कब आएगा?

‘मिर्ज़ापुर’ के दो सीजन जबरदस्त हिट और दमदार रहे थे. अब इस पॉपुलर सीरीज का तीसरा सीजन भी धमाल मचाने आ रहा है. सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है टीजर भी आ चुका है वहीं अब मोस्ट अवेटेड सीरीज़ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होने की उम्मीद है.  कथित तौर पर, मिर्ज़ापुर 3 का ट्रेलर 10 दिनों के बाद रिलीज़ होने की संभावना है और 20 June के आसपास इसका प्रीमियर होगा. हालांकि मेकर्स  ने अभी तक ‘Mirzapur3’ के ट्रेलर रिलीज़ की ऑफिशियल तारीख की घोषणा नहीं की है.

Mirzapur Season 3 Teaser:

कब रिलीज हो रही ‘Mirzapur S3’

बता दें कि बीते दिन मेकर्स ने ‘मिर्जापुर 3’की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दी थी. ये सीरीज ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अगले महीने, 5 July से  स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए प्राइम वीडियो ने अपने Official Instagram पेज पर सीरीज का नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ” कर दिए हैं प्रबंध Mirzapur Season 3 का, डेट नोट कर लीजिए, मिर्जापुर प्राइम विडियो पर 5 July को.”

Mirzapur S3 Release Date:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

Mirzapur 3 Teaser भी दमदार है.

बीते दिन मिर्जापुर 3 का धांसू टीजर भी जारी किया गया. जिसमें हर किरदार की झलत मिली. कुलभूषण खरबंदा के वॉइस ओवर के साथ जारी हुए टीजर में कह दिया गया है कि इस बार बात होगी बपौती की, बकैती की, बवाल की. क्योंकि बात होगी जंगल के खूंखार की. टीजर ने ही फैंस की सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया है.

Mirzapur S3 Star Cast

मिर्जापुर सीजन 3 की स्टार कास्ट की बात करें तो सीरीज में एक बार फिर “पंकज त्रिपाठी”, “दिव्येंदु”, “रसिका दुग्गल”, “अली फजल” , “विजय वर्मा”, “विवान सिंह”, “शीबा चड्ढा” और “श्वेता त्रिपाठी” अपने पुराने किरादरों से एंटरटेन करते नजर आएंगें.

ये भी पढ़ें: Mirzapur 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ी खबर.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *