Mirzapur in Theater: होगी मुन्ना भैया और कंपाउंडर की वापसी: अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी।

By
Last updated:

Mirzapur in Theater: मिर्जापुर के मार्क्स एक्सेल एंटरटेनमेंट ने शो मिर्जापुर दी फिल्म के अनाउंसमेंट शेयर की है इस अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही एक और मजेदार चीज छीपी है जो मिर्जापुर के फैंस की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ाने वाली है।

ओटीटी का बेहद पॉपुलर शो मिर्जापुर अब एक बड़ा कमाल करने जा रहा है यह सो कुछ ऐसा करने जा रहा है जो इंडियन सिनेमा में काम ही हुआ है और वेब सीरीज बनकर आई यह कहानी आप फिल्म की शक्ल लेने जा रही है।

मिर्जापुर के मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट ने शो मिर्जापुर दे फिल्म की अनाउंसमेंट शेर की है इस अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही एक और मजेदार चीज छिपी है जो मिर्जापुर के फैंस के लिए एक्साइटमेंट बहुत बढ़ाने वाली है।

गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।

फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो कालीन भैया के किरदार से शुरू हो रहा है वह मिर्जापुर की आईकॉनिक गद्दी के साथ दिख रहे हैं वह इस अनाउंसमेंट की शुरुआत करते हुए कहते हैं गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं सामान पावर कंट्रोल आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखा पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।

इसके बाद अनाउंसमेंट में गुड्डू भैया बने अली अफजल इंटर होते हैं उनका कहना है कि रिस्क लेना हमारी यूएसपी है अब जो है ना सारा खेल बदल दिया है क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।

मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज।

अनाउंसमेंट वीडियो में सबसे लास्ट एंट्री होती है उसे किरदार की जो फैंस का सबसे फेवरेट रहा है और वह अकेले नहीं अपने दोस्त के साथ लौटता नजर आ रहा है अब तक अपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि यह सब के चाहते मुन्ना भैया है वह एक थिएटर की बालकनी में है इस डायलॉग के साथ एंट्री लेते हैं हिंदी फिल्म के हीरो है बे हम… और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है बोले थे ना हम अमर हैं और अब मिर्जापुर की गद्दी पर यही से बैठकर राज होगा और तभी मुन्ना के पीछे से एंट्री होती है उनके दोस्त कंपाउंडर की जिसका किरदार पहले ही सीजन में खत्म कर दिया गया था।

मुन्ना त्रिपाठी का किरदार भी मिर्जापुर 2 के अंत में मार दिया गया था जिसके बाद तीसरे सीजन में फंस का रिएक्शन शो के लिए बहुत पॉजिटिव नहीं रहा कालीन भैया यह कहते हुए अनाउंसमेंट वीडियो खत्म करते हैं कि अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी।

कब आ रही है मिर्जापुर फिल्म।

अनाउंसमेंट वीडियो में मार्क्स ने कंफर्म किया है कि मिर्जापुर के ओरिजिनल क्रिएटर पुनीत कृष्ण ही फिल्म के भी लेखक होंगे फिल्म को गुरमीत सिंह ही डायरेक्ट करेंगे जो मिर्जापुर के तीनों सीजन में डायरेक्ट रहे हैं वीडियो में मेकर्स ने रिव्यू किया है कि मिर्जापुर डी फिल्म 2026 में थिएटर्स में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: Salman Khan Singham Again Sikandar: सलमान खान को धमकियो का डर नहीं :सलमान ने शुरू किया सिंघम अगेन और सिकंदर का शूट:बिग बॉस भी नहीं छोड़ा।

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment