Mona Singh Interview: इंटरव्यू के दौरान पैपराजी पर फूटा मोना सिंह का गुस्सा, कहा एक होकर उठानी होगी इनके खिलाफ आवाज!

By
On:

Mona Singh Interview: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस किसी न किसी इवेंट्स और पार्टी में ऑप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। इन ऑप्स मोमेंटस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पैपराजी के कारण तेजी से वायरल हो जाता है। जिसको लेकर कई एक्ट्रेस पैपराजी की इन हरकतों पर गुस्सा भी होती नजर आई है।
अब इस लिस्ट में टीवी की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक मोना सिंह का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में पैपराजी की इन हरकतों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ इन हरकतों के खिलाफ मिलकर आवाज उठाने की भी बात कही है।

अकसर यह देखा जाता है कि टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस किसी न किसी इवेंट्स और पार्टी में ऑप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। इन ऑप्स मोमेंटस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पैपराजी के कारण तेजी से वायरल हो जाता है।
जिसके बाद कई बार एक्ट्रेस पैपराजी की इन हरकतों पर गुस्सा भी होती नजर आई है। अब चाहे वो जाह्नवी कपूर हो या नोरा फतेही सभी ने पैपराजी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। वह नाम टीवी की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक मोना सिंह का है।
असल में, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पैपराजी की इन हरकतों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

मोना सिंह ने अपने इंटरव्यू में सवाल करते हुए पूछा कि- आखिर अभिनेत्रियों के बॉडी पार्ट्स को ही क्यों कैमरा के आगे जूम करके दिखाया जाता है? यह हरकतें अभिनेताओं के साथ पैपराजी क्यों नहीं करते?

Mona Singh Interview

Mona Singh Interview

हाल ही में एक न्यूज चैनल के साथ हुई अपनी एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर पैपराजी से प्रश्न किया कि- पैपराजी महिलाओं के शरीर पर गलत तरीके से फोकस करते हैं।

क्या यह हरकत उन्होंने कभी किसी पुरुष के साथ किया है? क्या कभी किसी पुरुष के बॉडी पार्ट्स को जूम करके फोकस किया हैं? नहीं, वह पुरुषों के साथ कभी ऐसा नहीं कर सकते। लेकिन महिला के साथ अकसर ऐसा करते हैं।

उठानी होगी आवाज

मोना सिंह ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि- पैपराजी यह सब हरकत सिर्फ अपने खबरों को मसालेदार बनाने के लिए करते है। ताकि उनकी न्यूज सनसनीखेज खबर बनी रहे। यही कारण है कि वह अभिनेताओं पर नहीं सिर्फ और सिर्फ अभिनेत्रियों पर ही ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते है ताकि एक्ट्रेस की ऑप्स मोमेंट या खराब फैशन की खबर मिल सकें।
इन सब बातों के साथ-साथ अभिनेत्री मोना सिंह ने सभी अभिनेत्रियों से पैपराजी की इन हरकतों के खिलाफ साथ मिलकर आवाज उठाने की भी बात कही।

mona singh interview

मोना सिंह की “मुंज्या”

आपको बता दे कि मोना सिंह ने अपनी जर्नी “जस्सी जैसी कोई नहीं” टीवी के मशहूर धारावाहिक से शुरु की थी, जिसके बाद वह टीवी के छोटे पर्दे से होकर बड़े पर्दों की कई फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही ओटीटी में भी कई वेब सीरीज कर रखी है। जैसे 3 इडियट, लाल सिंह चड्डा, ज़िद प्लस, एक छोटी सी एगो, काला मानी, मेड इन हेवन और ब्लैक विडोज़ आदि में काम की है।
आपको यह भी बता दे कि- अब मोना सिंह की एक और नई फिल्म 7 जून को रिलीज हो गई है। यह फिल्म का नाम “मुंज्या” है। इस फिल्म में मोना सिंह एक्ट्रेस शरवरी वाघ, अभय वर्मा समेत कई स्टार्स के याथ स्क्रिन साझा करते नजर आ रही है।

Also Read this: विश्व पर्यावरण दिवस पर बॉलीवुड एक्ट्रेर्स ने लोगों को जागरूक करने के लिए डाली फोटोज-वीडियोस्।

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment