News: अगर आप आज हवाई सफर करने वाले हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. Air India और Air India Express Airlines को अचानक अपनी 78 Flights Cancel करनी पड़ी है और इसका बड़ा कारण है कर्मचारियों और सीनियर क्रू मेंबर्स की कमी. दरअसल, एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी पर चले गए हैं, जिस कारण कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है. खास बात ये है कि इन कर्मचारियों ने छुट्टी के लिए कोई नोटिस भी नहीं दिया।
बिना बताए छुट्टी पर गए कर्मचारी
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि Senior Crew Members के अचानक बिना नोटिस दिये लीव पर जाने से International और Domestic उड़ानों पर असर पड़ा है. मंगलवार रात से इस घटना ने बड़ा रूप ले लिया है. जिससे AIR LINES को 78 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी है. इनमें से सबसे ज्यादा फ्लाइटें मिडल ईस्ट और गल्फ देशों के लिए थी. साथ ही कई फ्लाइट्स में देरी हो रही है. खबर है कि एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है. जिसके कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं. दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है कि उनकी नौकरी खतरे में है।
यात्रियों के लिए एयरलाइंस द्वारा सुझाव
Air India Express ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमारे Senior Cabin Crew के एक कैटेगरी ने कल रात से आखिरी मिनटो में बीमार होने की सूचना दी है, जिसके कारण उड़ान में देरी हुआ और कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए केबिन क्रूम मेंबर्स से बात की हैं. वहीं हमारी टीम यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को कम करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.’बता दें, Civil Aviation Authority इस मामले की जांच कर रही है. वहीं AIRLINES का कहना है कि प्रभावित यात्रियों को फुल रिफंड (FULL REFUND) दिया जाएगा या उनके पास अपनी फ्लाइट को किसी अन्य डेट पर रिशेड्यूल (Reschedule) करने का विकल्प होगा. Air India Express ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का Status चेक करें।
सोशल मीडिया पर यात्रियों ने बताई अपनी परेशानी
Air India की फ्लाइट्स अचानक से कैंसिल होने की वजह से कई यात्रियों को परेशानियो का सामना करना पड़ा है और इनमें से कई सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत के बारे में जानकारी दी है. कुछ ने लिखा, ‘उन्हें पहले से फ्लाइट्स कैंसिल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी और ये बहुत निराशाजनक है.’ हालांकि, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों की शिकायत पर अपने X हैंडल पर लिखा, ‘आप की असुविधा के लिए हमे खेद है और हम आपको इंफॉर्म करना चाहते हैं कि फ्लाइट्स का कैंसिलेशन ऑपरेशनल कारणों की वजह से किया गया है’।