Mumbai Train Stunt Video: मुंबई में उपनगरीय लोकल ट्रेन में खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक ने स्टंट करने के दौरान एक हाथ और एक पैर को गंवा दिए. एक अधिकारी द्वारा ये जानकारी शुक्रवार को दी गई. सोशल मीडिया ‘X’ पर 14 July को एक वीडियो सार्वजनिक हुया था जिसमें एक युवक प्लेटफॉर्म से निकल रही एक ट्रेन पर चढ़कर काफी खतरनाक स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा था.
खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल
अधिकारी ने कहा, ‘‘जब RPF टीम ने उस लड़के का पता लगाया तो अधिकारी यह जान कर दंग रह गए कि लड़के फरहत आजम शेख ने 14 april को मस्जिद स्टेशन पर ख़तरनाक स्टंट करने के दौरान अपना एक पैर और एक हाथ को गंवा दिया है. उसने हमें बताया कि 14 July को वायरल हुआ वीडियो इस वर्ष सात मार्च का था. इसे शिवड़ी स्टेशन पर उसके एक दोस्त ने इसे रिकॉर्ड किया हुआ था और फिर सोशल मीडिया पर उसने अपलोड कर दिया था.’’
मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा गया हैं कि 14 जुलाई के वीडियो के बाद उसने खतरनाक स्टंट करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी जारी की थी. इस तरह के गैर कानूनी कृत्यों के खतरे पर जोर देते हुए विज्ञप्ति में बताया गया कि शेख को अब दिनचर्या के कामकाज करने में भी काफी ज्यादा कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है.
Attn : @RailMinIndia @drmmumbaicr @grpmumbai @RPFCR @Central_Railway @cpgrpmumbai
Such Idiots performing Stunts on speeding #MumbaiLocal trains are a Nuisance just like the Dancers inside the trains.
Should be behind Bars.
Loc: Sewri Station.#Stuntmen pic.twitter.com/ZWcC71J44z
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) July 14, 2024
बता दें, मुंबई लोकल में अक्सर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल होता मिलता ही रहता है. लोग Reels बनाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं. कुछ दिन पहले Reels बनाने के चक्कर में एक युवती की खाई में गिरने से मौत हो गई थी.