Munjya First Day Collection: मोना सिंह की नई फिल्म “मुंज्या” सिनेमा घरों में 7 जून को रिलीज हो गई है। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की कहानी ने लोगो को बहुत इम्प्रेस किया है। फिल्म को इतना रिस्पांस मिलने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि यह फिल्म भारत की पहली सीजीआई है।
इस फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो “मुंज्या” ने “श्रीकांत” और “भैया जी” को भी पीछे छोड़ दिया है।
मोना सिंह की नई फिल्म “मुंज्या” सिनेमा घरों में 7 जून को रिलीज हो गई है। यह फिल्म का पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज होते ही लोगो का रिस्पांस भी जबरदस्त मिला था। जिससे यह आकलन किया जा रहा था कि फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी ऐसा ही रिस्पांस ऑडियंस से देखने को मिलेगा, और हुआ भी यही। इस फिल्म की कहानी ने लोगो को कितना इम्प्रेस किया है। यह बात तो फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
आपको बता दे कि “मुंज्या” इस फिल्म को इतना रिस्पांस मिलने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि यह फिल्म भारत की पहली सीजीआई (Computer-generated imagery) फिल्म है। यह भी बता दे कि- यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।
लोगों की प्रतिक्रियाँ
“मुंज्या” फिल्म रिलीज होने के पहले ही दिन लोगों की प्रतिक्रियाँ बहुत ही सक्रारात्मक देखने को मिली है। अगर इस फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो “मुंज्या” ने राजकुमार राव की 10 मई को रिलीज हुई फिल्म “श्रीकांत” और मानोज बाजपेयी की 24 मई को रिलीज हुई फिल्म “भैया जी” को भी पीछे छोड़ दिया है। जैसी दमदार ओपनिंग “मुंज्या” की हुई है वैसी ओपनिंग बाकि दोनो फिल्मो की नहीं देखने मिली हैं।
वैसे आपको यह भी बता दे कि “मुंज्या” फिल्म आदित्य सरपोतदर के निर्देशन में बनी है। आप फिल्म में मोना सिंह को लीड रोल के किरदार में देख सकते है। लोगो को उनका काम बहुत पसंद आ रहा है। साथ ही अभिनेता अभय वर्मा भी आपको इस फिल्म में मोना सिंह के साथ स्क्रिन साझा करते नजर आएंगे। दर्शको को अभय की एक्टिंग भी बेहद पसंद आ रहा है। लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे है।
Munjya First Day Collection
“मुंज्या” फिल्म का रिस्पांस तो लोगो के बीच में कमाल का रहा ही साथ ही पहले दिन का कलेक्शन भी उम्मीद काफी ज्यादा देखने को मिला। अगर बात फिल्म की ओपनिंग की करें तो पहले ही दिन करीब 3.75 करोड़ रूपये का कलेक्शन “मुंज्या” के खाते में आया है। वैसे ये कलेक्शन कुछ ज्यादा खास तो नहीं है। लेकिन पिछले कुछ समय से फिल्मों का जो हाल देखने मिल रहा है। उसके मुकाबले यह बहुत अच्छा कलेक्शन है।
यह कलेक्शन इसलिए भी अच्छा है क्योंकि फिल्म में कोई भी खासा बड़ा नाम शामिल नहीं है साथ ही यह एक लो बजट की फिल्म है। जिसने पहले ही दिन से लोगो के मन में अपनी छाप छोड़ना शुरु कर दिया है।
अगले शुक्रवार होगा जरूरी
वैसे लोगों को “मुंज्या” अभी तो बहुत पसंद आ रही है। लेकिन क्या यही सक्रारात्मक छाप अगले शुक्रवार को भी होगा? क्योंकि कार्तिक आर्यन की नई फिल्म “चंदू चैंपियन” अगले शुक्रवार यानी 15 जून को रिलीज होने जा रही है। क्योंकि कार्तिक आर्यन के फैंस “चंदू चैंपियन” के रिलीज होने का अच्छा खासा इंतजार है। इसलिए अगला सप्ताह यह देखने होगा कि- क्या “मुंज्या” “चंदू चैंपियन” को टक्कर दे पाएँगा की नही!
स्टार कास्ट
इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में मोना सिंह, अभय वर्मा, शरवरी वाघ और सत्यराज जैसे कलाकार आपको मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। साथ ही वरुण धवन के कैमियो रोल की झलक भी फैंस को देखने को मिली है।
Also Read This: इंटरव्यू के दौरान पैपराजी पर फूटा मोना सिंह का गुस्सा, कहा एक होकर उठानी होगी इनके खिलाफ आवाज!