Neeraj Chopra Javelin Throw Paris Olympics Live: भारत के स्टार एथलीट और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक में फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा अपने पहले ही प्रयास में सीजन के सर्वश्रेष्ठ 89.34 मीटर के साथ ओलंपिक पुरुष केटेगरी में भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं. इसके बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह को पक्की कर किये हैं.
Happy Neeraj Chopra day, to all those who celebrate. 🇮🇳 pic.twitter.com/TLRXRAByrt
— The Olympic Games (@Olympics) August 6, 2024
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में आज मंगलवार (6 अगस्त ) को क्वालिफिकेशन के जरिये अपने स्वर्ण पदक (Gold Medal) का बचाव करने उतरे हैं। क्वालिफिकेशन में शीर्ष 12 पर रहने वाले एथलीट फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे।
इसे भी पढ़े: Paris Olympics Live Updates: विनेश फोगाट ने किया कमाल, गोल्ड मेडलिस्ट वर्ल्ड नंबर वन पहलवान को पटका,