NEET Protest: नीट पेपर लीक मामले को लेकर विरोध जताते हुए कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI (National Students’ Union of India) के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री “धर्मेंद्र प्रधान’ के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस संबंध में अब दिल्ली पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज भी की है. पुलिस ने NSUI कार्यकर्ता हनी बग्गा, राजवर्धन और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में काफी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है.
दरअसल, एनएसयूआई के छात्र नेताओं और कार्यकर्ता के ऊपर आरोप है कि उन्होंने नई दिल्ली जिले में लागू धारा 144 का उल्लंघन करते हुए बिना इजाजत कुशक रोड पर प्रदर्शन किया गया हैं. कुशक रोड पर कोठी नंबर 19 में केंद्रीय मंत्री “धर्मेंद्र प्रधान” रहते हैं. NSUI के यह सभी छात्र नेता NEET Exam मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने धारा 188 के तहत इन सभी के नाम पर मुकदमा दर्ज किया है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जंतर-मंतर पर भी जोरदार प्रदर्शन किया था.
इस साल के नीट एग्जाम को रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया
दरअसल, Neet UG Exam में धांधली और पेपर लीक का आरोप लगा है. नीट का रिजल्ट 4 June को रिलीज़ किया गया हैं, जिसके बाद देशभर में पेपर लीक का मुद्दा उठने लगा. इसकी वजह ये रही कि कई सेंटर्स पर छात्रों के एक समान नंबर आए हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट(SC) में याचिका दायर कर नीट एग्जाम को रद्द करने की मांग भी की गई और इस की जांच भी की जाये. हालांकि, अदालत ने एग्जाम को रद्द करने से इनकार कर दिया और कहा कि ऐसा करना अनुचित होगा. अदालत ने काउंसलिंग (Counselling) प्रक्रिया पर भी रोक लगाने से इनकार किया है.
NEET Re-Exam 1563 छात्रों को दोबारा एग्जाम देना होगा
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और एग्जाम करवाने वाली एजेंसी NTA(National Testing Agency) ने बताया था कि 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. इसे अब रद्द कर दिया जाता है. छात्रों के पास ऑप्शन है कि वे या तो ग्रेस मार्क्स छोड़ दें या फिर दोबारा से एग्जाम दें. ग्रेस मार्क्स की वजह से ही कई सारे स्टूडेंट्स के ज्यादा नंबर आ गए थे. इसे लेकर ही लोगों ने जमकर विरोध किया. NTA ने कहा है कि दोबारा एग्जाम 23 June को करवाए जाएंगे और नतीजों का ऐलान 30 जून को किया जाएगा. काउंसलिंग की तारीख 4 जुलाई ही रहेगी.
Neet UG Result पहले 14 जून को जारी होने वाला था, लेकिन आंसर सीट (Answer Key) समय से पहले हो गया, जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट का ऐलान कर दिया. इसके बाद बिहार जैसे राज्यों में क्वेश्चन पेपर लीक होने और अन्य अनियमितताओं का भी आरोप लगा है. आरोपों की वजह से कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. नीट एग्जाम के खिलाफ 7 हाईकोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिकाएं दायर की गई हैं.
सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से मांगा गया था जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक (Question Paper Leak) होने और अन्य गड़बड़ियों को देखते हुए NEET UG 2024 को फिर से कराने के अनुरोध वाली याचिका पर मंगलवार (11 June, 2024) को केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जवाब भी मांगा गया था. वहीं, विवाद के बीच NTA ने जवाब दिया.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने क्या कहा? : Check Here
छात्रों द्वारा क्या मांग कर रहे हैं?
छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में काफी धांधली हुई है. ऐसे में काउंसलिंग पर रोक लगाई जानी चाहिए और परीक्षा फिर से होने चाहिए है. नीट यूजी 2024 परिणाम जारी होने के बाद छात्रों ने आरोप लगाया है कि इसमें बड़ी गड़बड़ी हुई है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब जारी 67 छात्र टॉप किये हैं.
इसे भी पढ़ें: NEET 2024 Exam में गड़बड़ी का आरोप, डॉक्टर्स ने की CBI जांच और दोबारा परीक्षा की मांग किया.