DL Rules 2024: बात हो रही है New Driving License Rules 2024 की जो आने वाली 1 जून से प्रभाव में होगी. ड्राइविंग लाइसेंस (DL) टेस्ट के लिए अब आपको RTO (Regional Transport Office) ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं हैं. कहा जाये तो लाइसेंसी ड्राइवर बनने का सफर थोड़ा-सा और भी आसान हो गया है. लेकिन RTO ऑफिस नहीं जाना होगा तो फिर कहां और किस जाना होगा? अब कैसे होगा?
देश और दुनिया से जुड़े एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट ड्राइविंग लाइसेंस होता है जिसके नियम आने वाली 1 जून से बदलने वाली हैं. नया नियम जहां कई सारी आसानी लाई गयी तो दूसरी तरफ इसको लेकर कई सारे कंफ्यूजन भी हो रहे हैं. जैसे अब ये जरूरी कागज सरकार से बनवायेंगे या फिर प्राइवेट प्लेयर बनाएंगे. नियम नहीं माने तो आप को भारी जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है. मतलब परेशानी और सहूलियत का बराबरी वाला संगम हो सकता हैं. अब हम सीधे नियम पर बात करते हैं।
बात हो रही है New Driving License Rules 2024 की जो आने वाली 1 June से प्रभाव में होगी. ड्राइविंग लाइसेंस Test के लिए अब आपको RTO के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. बोले तो लाइसेंसी ड्राइवर बनने का सफर थोड़ा-सा और आसान हो सकता है. लेकिन RTO ऑफिस नहीं जाना होगा तो फिर कहां जाना होगा।
निजी संस्थानों में (Private Institutions)
1 जून से आप किसी सरकार द्वारा प्राप्त मान्यता विशेष निजी संस्थानों या ड्राइविंग स्कूल में भी जाकर ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. मतलब अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस (DL) लेने के लिए सोच रहे हैं लेकिन RTO ऑफिस में टेस्ट देने से घबराते हैं तो आप सब के लिए एक बड़ी खबर है. इसका मतलब ये नहीं कि RTO से काम नहीं होगा.वहा भी काम होगा, पहले जैसे होगा बस ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपके पास एक और अलग ऑप्शन हो सकता हैं. LMV के लिए आपको 4 हफ्ते के अंदर 29 घंटे की ट्रेनिंग लेना होगी. इसमें 8 घंटे का किताबी ज्ञान और 21 घंटे का प्रेक्टिकल में होना जरूरी होगा. HMV के लिए 6 हफ्ते के अंदर 38 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी होगी. 31 घंटे का प्रेक्टिकल और 7 घंटे का किताबी ज्ञान लेना होगा।
बात करें फीस की तो लर्निंग लाइसेंस (Learning License) के लिए 150 रुपये और इसके टेस्ट के लिए 50 रुपये का पेमेंट करना होगा. Final Test के लिए 300 रुपये लगेंगे जो भी व्यक्ति टेस्ट पास नहीं होने तक हर बार ये देने पड़ेंगे. सब कुछ सही रहा तो फिर लाइसेंस कार्ड के लिए अलग से 200 रुपये देने होंगे. लाइसेंस रीन्यू (Renew) करवाना है तो फीस 200 रुपये है. बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस (DL) मिलने की तारीख से 20 साल तक वैलिड होता है. आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस को 40 साल की उम्र के बाद 10 साल और फिर 5 साल के बाद अपडेट भी कराना होता है।
अब ऑप्शन दोनों जगह आपके पास.
एक बात बहुत जरूरी ये हैं कि: 18 साल से कम उम्र पर गाड़ी चलाने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और 25 साल तक नया ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जायेगा।
DL New Rules 2024 , 01 जून से बदलने वाले नियम:
- Valid लाइसेंस के बिना वाहन चलाने पर अब जुर्माना बढ़ा दिया है, जिसमें ₹1,000 से ₹2,000 तक का जुर्माना हो सकता है.
- यदि कोई नाबालिग (under 18Yrs) वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उसके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई भी किया जा सकता है और 25,000 रुपये तक का भारी जुर्माना भी लग सकता हैं. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी रद्द कर किया जाएगा.
- ड्राइवर का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों से जुड़े नियमों में भी बदलाव हुए है जिसमें आवेदक से आवश्यक विशिष्ट दस्तावेजों की भी मांग किया जा रहा है।