Online Paise Kaise Kamaye? 2024 जाने हिंदी में हमारे साथ :
Technology Tips : आज टेक्नोलॉजी की बढ़ती इस दुनिया में हर व्यक्ति को ऑनलाइन कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहिए जो की आप का इनकम का एक सोर्स बने। इसी टॉपिक पे आज हम लोग बात करने वाले है की ऑनलाइन पैसे कमाने के कितने तरीके है और कैसे स्टार्ट करे।
कौन कौन तरीका है :
हालाकि ऑनलाइन पैसे कमाने का सोर्स तो बहुत सी तरीके है जैसे : ब्लॉगिंग (Blogging), यूट्यूब (YouTube), फ्रीलांसिंग (Freelancing) , सर्विस (Service) देना इत्यादि। इसी विषय में से आज हम लोग इस आर्टिकल में ब्लॉगिंग (Blogging) वाले तरीके को देखने वाले है :
बब्लॉगिंग (Blogging) क्या होता है:
ब्लॉगिंग का मतलब होता है आप किसी प्लेटफार्म पे आर्टिकल (Article) या कोई इन्फॉर्मेशन (Information) प्रोवाइड करते है तो उससे ब्लॉगिंग कहते है। जैसे आप खुद के वेबसाइट पर काम करना। या किसी और के लिए उसके वेबसाइट या प्लेटफार्म पे फ्रीलांसिंग करना ब्लॉगिंग ही कहलाता है।
ब्लागिंग करने के लिए क्या आना चाहिए :
ब्लॉगिंग करने के लिए आप को राइटिंग स्किल(Writing Skill) आना चाहिए जो की आप अपने विचारो से कोई भी और किसी भी चीज के बारे में बता सके।
ब्लागिंग करने के लिए क्या सुविधा होना चाहिए।
ब्लॉगिंग करने के लिए कम से कम आप के पास एक प्लेटफार्म होना चाहिए ताकि आप अपने विचार या लेख को वहा पर देखा सके।
ब्लॉगिंग के लिए प्लेटफार्म कैसे बनाएं?
ब्लॉगिंग करने के लिए आप को प्लेटफार्म बनाने का तरीका हम आप बता रहे है: खुद के लिए ब्लॉगिंग प्लेटफार्म बनाने के कुछ स्टेप का पालन करके आप खुद के लिए प्लेटफार्म बन सकते है। ब्लॉगिंग प्लेटफार्म तो बहुत तरीके से बना सकते है जैसे : फ्री वेबसाइट , पैड वेबसाइट या एप्लीकेशन etc.
अब हम देखेंगे की आप वेबसाइट कैसे बना सकते है।
- Step 1: सबसे पहले आप को अपना ब्लॉगिंग साइट के लिए एक नाम को चुन कर उस नाम से डोमेन लेना चाहिए अगर आप डोमेन के लिए पैसा खर्च नहीं कर सकते हैं तो आप मार्केट में बहुत सी प्लेटफार्म फ्री डोमेन भी प्रोवाइड करती हैं जैसे : Blogger, wix, Etc.
- Step 2: डोमेन लेने के बाद आप को उस डोमेन को कही पर होस्ट करना होगा जहां पर आप अपने आर्टिकल या पोस्ट को स्टोर कर सके , होस्ट करने के लिए आप मार्केट में बहुत से वेबसाइट, फ्री होस्टंग प्रोवाइड करती है लेकिन आप होस्टिंग में थोड़ा पैसे खर्च करते है तो आप एक कस्टमाइज वेबसाईट बना पाएंगे। और पैड होस्टिंग में आप को बहुत सी टेक्निकल चीज मिलती है जिससे आप अपने वेबसाइट को अपने अनुसार बना सकते है ।
- Step 3: वेबसाइट बनाने के बाद आप को वहा पर आर्टिकल पब्लिश करने के बाद और व्यूज आने के बाद आप उससे Ads Revenue भी कर सकते है। अभी बहुत तरीके है वेबसाइट से पैसे कमाने जैसे : प्रमोशन, एडवर्टिज्म, Paid* सर्विस Etc. लेकर भी कर सकते है।
इस आर्टिकल में हम ने देखा की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते है।
हालाकि हमने इस आर्टिकल में देखा की आप ब्लॉगिंग के तरीके से कैसे पैसे कमा सकते है। यही तरीके लगभग हर प्लेटफार्म के साथ हैं। जैसे फ्रीलांसिंग (Freelancing), सर्विस देकर etc.
लेकिन अगर आप यूट्यूब (YouTube) पे पैसा कमाना चाहते है तो उसमे भी यही तरीका है लेकिन उसमे आप प्लेटफार्म बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपना चैनल बना कर ऑडियंस बनाना होगा जिसे आप हम लोग सब्सक्राइबर कहते है।
उसमें आप कंटेंट के जरिए अपना इनकम सोर्स बना सकते है इसमें आप को कंटेंट वीडियो (Video) के फॉर्म में होता है। इसमें आर्टिकल या पोस्ट की तरह नहीं।
आगे आने वाले आर्टिकल में हमलोग और भी तरीके को देखेंगे जिससे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।