OTT Release This Week: जानिए इस वीकेंड पर रिलीज होने वाली OTT पर कई फिल्में और वेब सीरीज के बारे में जो आपको एक बार जरूर देखना चाहीए।
इस हफ्ते की OTT लिस्ट काफी खास है वह इसलिए क्योंकि इस बार थिएटर के साथ रियलिटी ड्रामा भी आपको देखने को मिलेगा अनन्या पांडे की CTRL से लेकर करण जौहर का रियलिटी शो थे ट्राइब रिलीज हो रहा है इसके अलावा अगर आप मर्डर मिस्ट्री देखना पसंद करते हैं तो सोनी लिव की और जा सकते हैं इस बार मनवत मडरर्स रिलीज हो चुकी है।
अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है अजय देवगन और तब्बू के प्यार की कहानी है तब्बू के हाथों दो लोगों का मर्डर हो जाता है गर्लफ्रेंड को बचाने के लिए अजय पूरा इल्जाम अपने सर ले लेते हैं 25 साल की सजा वह जेल में काटते हैं लेकिन 23 साल में ही बाहर आ जाते हैं बाहर आने के बाद अजय को पता लगता है कि तब्बू की सारी किसी और से हो जाती है जो दुबई चली जाती है।
फ्रेंच वेब सीरीज एक्सीडेंट नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है यह कहानी उन परिवारों की है जो एक हादसे में अपने बच्चों को खो देते हैं इनमें से एक बच्चे का पिता इन सब का जिम्मेदार होता है कैसे वह खुद को बचाने के लिए अपने नौकर को इन सब में फसता है और लाइफ चैलेंज को झेलता है ये आप दे सकते हैं।
अनन्या पांडे की अगली पेशकश CTRL है नेटफ्लिक्स पर यह रिलीज हुई है यह नीला नाम की लड़की की कहानी है जिसका रोल अन्य ने प्ले किया है नीला का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाता है और वह गम को बुलाने के लिए AI डिजाइनर बन जाती है इसकी मदद से वह ब्वॉयफ्रेंड संग बिताए हर याद को मिटाती है।
सनी सिंह और आदित्य सील की फिल्म अमर प्रेम की प्रेम कहानी जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई है यह एक कॉमेडी फिल्म है अमर और प्रेम को प्यार हो जाता है पर जब दोनों के प्यार के बारे में परिवार को पता लगता है तो वह दोनों को अपने से इनकार कर देते हैं दोनों किस तरह समिति के ताने सुनते हैं और जीने की आस रखते हैं यह कहानी है।
साल 1970 में महाराष्ट्र में हुए एक क्राइम पर बेस्ड यह फिल्म है सोनी लिव पर आप इसे देख सकते हैं किस तरह आशुतोष गवारिकर उसे कातिल को पकड़ते हैं जिसने कई लोगों का मर्डर किया होता है।
नेटफ्लिक्स पर साउथ सुपरस्टार थालापति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम रिलीज हुई है गांधी नाम के शख्स की कहानी है जिस पर एंटी टेररिज्म स्क्वाड का भंडाफोड़ करने की जिम्मेदारी होती है एक्शन और ड्रामा से भरपूर या फिल्म आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
जिओ सिनेमा पर वेब सीरीज .पिल.इसमें रितेश देशमुख एक मेडिकल क्वालिटी चेक की भूमिका निभाते हैं रितेश किस तरह एक फार्मा कंपनी द्वारा दावों में ही का भंडाफोड़ करते हैं जिसकी दवाई खाने से कई लोगों की जान तक चली जाती है।
Zee5 पर नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म द सिग्नेचर रिलीज हुई है या एक मराठी फिल्म है पर इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं कहानी में आपको प्यार लाइफ के चैलेंज और त्याग आपको दिखेगा फिल्म में आप देखेंगे किस तरह अनुपम खेर अपनी पत्नी के लिए लाइफ और डेथ के बीच की राह चुनेंगे।
करण जौहर डर्मेटिक्स एंटरटेनमेंट की रियलिटी सीरीज डी ट्राइब में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे चेहरे नजर आएंगे जो ग्लोबल लेवल पर अपना नाम दिखाते हैं यंग इंडिया ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनते हैं इसमें अलाविया जाफरी दिखेंगे।
इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut R Madhavan Tanu Weds Manu 3: तनु वेड्स मनु 3 की स्क्रिप्ट पूरी: कंगना और माधव की जमेगी जोड़ी।