NEWSHaryana
Trending

Palam Vihar C2 News : अवैध निर्माण के खिलाफ पालम विहार सी-2 के लोगों में आक्रोष, किया गया सड़क जाम.

illegal Construction in Palam Vihar : DTP द्वारा सील करने के बाद पालम विहार सी-2 के लोग अवैध निर्माण से हो रहे हैं परेशान.

Palam Vihar C2 News : प्रशासन की अनदेखी से पालम विहार के लोग परेशान : वहां रह रहे आम जनता के शिकायत पर भी प्रशासन नही कर रही कोई करवाई, लोगों द्वारा कहा जा रहा हैं की पालम विहार C-2 में हो रहे इस कंस्ट्रक्शन की शिकायक पिछले कई सालों से कर रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई बड़ी करवाई नही की जा रही हैं वहां कंस्ट्रक्शन से हो रहे परेशानी की शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई।

नियम के विरुद्ध हो रहे निर्माण से स्थानीय लोग परेशान

इस निर्माण में ये कहा जा रहा है कि  1 फ्लैट में 6 6 परिवार को रखा जा रहा हैं जिस के वजह से वहां रह रहे स्थानीय लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. और बताया ये भी जा रहा है कि 1 ही फ्लोर पर 4 4 फ्लैट को बना कर 16 16 परिवार रह रहे है जिस से वहां पर सीवर ओवरफ्लो होने से और बिजली की समस्या और पार्किंग की भी काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं , लोगों की मांग हैं कि जल्द से जल्द प्रशासन इस को समझे और इस का समाधान निकले।

पहले भी कर चुके है शिकायत फिर भी नहीं होती कार्रवाई

वहां रह रहे लोगों ने 4 5 साल से हो रहे इस तरह के निर्माण से परेशानी के कारण उन्हें ने पहले भी कई बार इस की शिकायत DC , ADC , DTP को किया हैं लेकिन फिर भी यहाँ पर ये निर्माण का काम नही रुक रहा हैं लोगों के शिकायक के बाद भी वहां पर प्रशासन ने निर्माण के स्थान को सील भी किया लेकिन बिल्डर्स और बिल्डिंग अथॉरिटी ने उन सील को तोड़ कर पुनःनिर्माण का कार्य कर रही हैं।

पिछले पांच साल से कर रहे शिकायत फिर भी नहीं होती कोई भी सुनवाई , लोगों का कहना हैं की 2 साल पहले शिकायत पर निर्माण स्थान को सील इया गया था भी लोग वहां आ कर रहने लगे, अब C2 Block के परेशान लोग वह पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किये हैं और मीडिया के माध्यम से इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए आवाज़ उठा रहे हैं।

कार्रवाई नहीं होने पर बड़े स्तर पर करेंगे आंदोलन : स्थानीय निवासी

वहां के स्थानीय निवासी ने कहा की अगर करवाई नही होती हैं तो बड़े स्तर पर आन्दोलन किया जायेगा जल्द इसे DTP Huda Dept द्वारा इस अवैध निर्माण पर रोक लगनी चाहिए, DTP से पूछने पर लोगों को कहा जाता हैं कि सील लगाया हुआ हैं लेकिन फिर भी वहां पर निर्माण कार्य चलता ही रहता हैं।

लोगों का क्या है मांग:

वहा रह रहे स्थानीय निवासी लोगों का मांग है कि इस अवेद निर्माण कार्य  को रोका जाये और सिस्टम से पूरी व्यवस्था बनायीं जाये और इस तरह के अवैध निर्माण कर रहे बिल्डर्स के खिलाफ कड़ी करवाई किया जाये, और DC के आदेश पर इस तरह के अवेद निर्माण कार्य पर जल्द करवाई हो।

इसे भी पढ़े: इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ने की मिली धमकी नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *