Paris Olympic : पेरिस समर ओलंपिक 2024 का शुभारंभ हो चुका है इस बार का पेरिस समर ओलंपिक भारत के लिए काफी अच्छा जा रहा है इस ओलंपिक ने भारत के खिलाड़ियों ने अब तक दो पदक हासिल कर लिए हैं और भी पदक आने की उम्मीद है जिसमें पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है और भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को हराकर आगे पहुंच गई है
खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक का आज पांचवा दिन है भारतीय खिलाड़ी आज निशानेबाजी बैडमिंटन टेबल टेनिस बॉक्सिंग तीरंदाजी घुड़सवारी मुकाबले में दम दिखाएंगे भारत ओलंपिक में अब तक दो ब्रांच मेडल जीत चुका है वैसे ओलंपिक के पांचवें दिन भारत को एक भी मेडल मैच नहीं है आज भारतीय अखिलेश निशानेबाजी बैडमिंटन टेबल टेनिस बॉक्सिंग तीरंदाजी और घुड़सवारी में सिर्फ ग्रुप स्टेज या क्वालीफाइंग मुकाबले होने हैं भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले मेडल मुकाबले के बारे में हम लगातार आपको अपडेट देते रहेंगे
भारतीय हॉकी टीम ने किया कमाल
इस बार के पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कमाल करते हुए आयरलैंड को 2-0 से हराकर आगे बड़ी और हमें आशा है कि अगले आने वाले मैच इव भी भारतीय हॉकी टीम काफी अच्छे तरीके से जीतकर हमें कोई पद के दिलाएगा
पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में लगातार जीते हुए उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया अब उनको दो मैच और जीतने होंगे जिससे वह फाइनल में जगह बना लेंगे और हमें आशा है कि पीवी सिंधु भारत की सबसे बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी होने के नाते वे फाइनल मैं जगह बनाकर भारत को स्वर्ण पद दिलाने का प्रयास करेंगे
शूटिंग में स्वप्रिल कुसाले 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में पहुंचे
पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने शानदार खेल करते हुए फ्री क्वार्टर फाइनल जगह बना ली वहीं दूसरी ओर शूटर स्वप्रिल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं अब बैडमिंटन में लक्ष्य सेन कोर्ट पर होंगे इसके साथ आज तीरंदाज दीपिका कुमारी मुक्केबाज लवलीन ऐसे हम नाम है जो बुधवार को एक्शन में दिखाई देंगे
ये है भारत के कुछ खेल आज:
शूटिंग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालीफिकेशन: ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे
शूटिंग में ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन राउंड : श्रेयसीसिंह और राजेश्वरी कुमारी – भारतीय दोपहर 12:30 बजे
बैडमिंटन में महिला सिंगल मुकाबला (ग्रुप स्टेज): पीवी सिंधू बनाम क्रिस्टिन कुउबा – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे
घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे
बैडमिंटन में (ग्रुप स्टेज): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटनक्रिस्टी – भारतीय दोपहर 1:40 बजे
टेबल टेनिस महिला सिंगल (राउंड ऑफ-32 ): श्रीजाअकुला बनाम जियानजेंग – भारतीय दोपहर 2:20 बजे
बॉक्सिंग में महिला 75 किग्रा (राउंड ऑफ 32): लवलीना बोरगो बनाम सुन्निवाहॉफस्टेड – भारतीय दोपहर 3:50 बजे
आर्चरी में महिला सिंगल राउंड ऑफ 64 – दीपिका कुमारी – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:56 बजे
आर्चरी में पुरुष सिंगल राउंड ऑफ 64 चरण: तरूणदीप राय – भारतीय समयानुसार रात 9:15 बजे
बैडमिंटन में पुरुषसिंगल (ग्रुप स्टेज): एचएस प्रणय बनाम डुक फाट ले – भारतीय रात 11 बजे
बॉक्सिंग में पुरुषों के 71 किग्रा में (राउंड ऑफ 16): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज – भारतीय रात 12:18 बजे
इसे भी पढ़े: Paris Olympic 2024: पेरिस समर ओलंपिक में भारत को मिला एक और पदक: