NEWSSports

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट रहे थॉमस सेक्कोन को बेकार व्यवस्था के चलते पार्क में सोना पड़ा।

Paris Olympic 2024: एक पिक्चर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें पेरिस ओलंपिक्स स्विमिंग गोल्ड मैडलिस्ट थॉमस सेक्कोन किसी पार्क में ग्राउंड पर सो रहे हैं। इसमें उन्होंने अपने टॉपिक को किसी बेडशीट की तरह इस्तेमाल किया है। उन्होंने ओलंपिक विलेज मैं अव्यवस्था की शिकायत पहले भी की थी। थॉमस सेक्कोन ने मेल्स 100 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने मेल्स 4 × 100 में ब्रोंज भी हासिल किया है

थॉमस ने बेकार व्यवस्था का जिक्र करते हुए मिरर यूके से बात करते हुए कहा- “ओलंपिक विलेज में एयर कंडीशनिंग नहीं है। जिसकी वजह से काफी गर्मी है। साथ ही खाना भी अच्छा नहीं है। रात और दोपहर दोनों में ही सोना बहुत मुश्किल है। मुझे दुख है कि मैं फाइनल तक नहीं पहुंच पाया। लेकिन मैं काफी थक गया था। ओलंपिक विलेज में मैं गर्मी और शोर के बीच काफी परेशान हूं!”

थॉमस कों कोई अकेले एथलीट नहीं है जिन्होंने व्यवस्था को लेकर अपनी बात कही हो। इससे पहले अन्य एथलीट्स ने भी बेकार व्यवस्था को लेकर अपनी बात कही है। ऑस्ट्रेलिया स्विमर एरियाने टिटमस ने जिन्होंने विमेंस 400 मीटर फ्री स्टाइल जीतने के बाद बेकार व्यवस्था को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ओलंपिक विलेज में रहकर अच्छा प्रदर्शन करना काफी मुश्किल है।

भारतीय खेल मंत्रालय ने इंडियन एथलीट्स के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए 40 पोर्टेबल एयर कंडीशनर्स भेजे हैं। ताकि एथलीट्स को पेरिस ओलंपिक गेम्स विलेज में गर्मी और एयर कंडीशनिंग की कमी से दिक्कत न हो। मिनिस्ट्री ऑफ़ स्पोर्ट्स के सूत्रों के मुताबिक़, ये एयर कंडीशनर्स फ्रेंच एम्बेसी और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से सलाह-मशविरा करने के बाद ओलंपिक्स विलेज में भेजे गए हैं।

ALSO READ THIS: Paris Olympics 2024: 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत भारत! इस चीज के साथ भारत ने इतिहास रच दिया…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *