Paris Olympic 2024 : हर बार की तरह इस बार भी भारत की महिला खिलाड़िया इस बार के पेरिस ओलिंपिक में भी भारत का नाम रौशन करेंगे और भारत को ज्यादा इ ज्यादा पदक जिताने का काम करेंगी सबसे ज्यादा उमीद पीवी सिधु से है और सबकी नजर इन पर रहने वाली है ये पिछली बार स्वर्ण ( Gold ) जितने से चुक गयी थे उमीद है इस बार ये सपना पूरा होगा I
Indian Woman’s in Olympic 2024 : इस बार के पहले ओलंपिक में 117 भारत के दल में पीवी सिंधु समय कुल 40 भारतीय महिलाएं हैं जो कि इस बार के ओलंपिक में मेडल के लिए भारत की तरफ से उतरेंगे.
Player Name and Game List : यही भारतीय महिलाएं खिलाड़ी है जो भारत की तरफ से पहले ओलंपिक में भाग लेने वाली है.
- पीवी सिंधु – बैडमिंटन (महिला सिंगल्स)
- अश्विनी पोनप्पा – बैडमिंटन (महिला डबल्स)
- तनिषा क्रैस्टो- बैडमिंटन (महिला डबल्स)
- मीराबाई चानू – वेटलिफ्टिंग (महिला 49 किग्रा)
- निकहत जरीन- मुक्केबाजी (महिला 50 किग्रा)
- प्रीति पवार- मुक्केबाजी (महिला 54 किग्रा)
- जैस्मीन लेम्बोरिया- मुक्केबाजी (महिला 57 किग्रा)
- लवलीना बोरगोहेन – मुक्केबाजी ( महिला मे 70 किग्रा )
- विनेश फोगाट – कुश्ती ( महिला मे 50 किग्रा )
- रीतिका हुड्डा- कुश्ती (महिला 76 किग्रा)
- निशा दहिया कुश्ती ( महिला 68 किग्रा)
- अंतिम पंघाल – कुश्ती (महिला 53 किग्रा)
- अंशु मलिक – कुश्ती (महिला 57 किग्रा)
- दीपिका कुमारी – तीरंदाजी ( महिला व्यक्तिगत मे , महिला टीम )
- भजन कौर- तीरंदाजी (महिला व्यक्तिगत, टीम)
- राजेश्वरी कुमारी- निशानेबाजी (महिला ट्रैप)
- श्रेयसी सिंह – निशानेबाजी (महिला ट्रैप)
- रिदम सांगबान- शूटिंग ( महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल मे , ; 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम)
- मनु भाकरर – शूटिंग ( महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल मे : 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल मे )
- ईशा सिंह- शूटिंग (महिला 25 मीटर पिस्टल)
- माहेश्वरी सिन चौहान – शूटिंग ( महिलाओं की स्कीट और स्कीट मिक्सड टीम में सामिल )
- रायजा ढिल्लों- शूटिंग (महिला स्कीट)
- अंजुम मौदगिल – शूटिंग ( महिल 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन )
- सिफ्त कौर समरा- शूटिंग ( महिला 50मीटर राइफल 3 पोजीशन)
- एलावेनिल वलारिवन – शूटिंग (महिलाओं की 10 मीटरएयर राइफल 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम)
- रमिटा जिंदल – शूटिंग ( महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम)
- श्रीजा अकुला- टेबल टेनिस (महिला सिंगल्स)
- अर्चना कमथ – टेबल टेनिस ( महिला टीम )
- मनिका बत्रा- टेबल टेनिस (महिला सिंगल्स, टीम)
- अदिति अशोक-गोल्फ (महिला व्यक्तिगत)
- दीक्षा डागर- गोल्फ (महिला व्यक्तिगत)
- धिनिधि देसिंघु -तैराकी (महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल )
- नेत्रा कुमानन – नौकायन ( महिलाओं की एक व्यक्ति डिंगी )
- किरण पहल -एथलेटिक्स (महिला 400 मीटर, 4X400 मीटर रिले)
- विथ्या रामराज- एथलेटिक्स (महिलाओं की 4X400 मीटर रिले)
- सुभा वेंकटेशन -एथलेटिक्स ( महिलाओं की 4X400 मीटर रिले)
- पूवम्माएमआर – एथलेटिक्स ( महिला 4X400 मीटर रिले )
- प्राची -एथलेटिक्स (महिला 4X400 मीटर रिले)
- प्राची चौधरी कलियार एथलेटिक्स (रिजर्व)
- तुलिका मान – जूडो (महिला + 78 किग्रा)
यह सब भारतीय महिलाएं भारत की तरफ से पहले शिलांग तीर में भाग लेने वाले हैं और हम आशा करते हैं कि हर भारतीय महिलाएं अपना पूरा ताकत लगाते हुए भारत को हर खेल में पदक जीतने में मदद करेंगे और भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे I
117 Indian Player : इस बार खेल के इस महाकुंभ कल 117 भारतीय भाग ले रहे हैं जिसमें 40 महिलाएं शामिल है और हर महिला इस बार के ओलंपिक में पदक जीतने में पूरी ताकत लगाने वाली है और हम आशा करते हैं कि हर महिला इस बार के ओलंपिक में मेडल के साथ भारत आए I
इसे भी पढ़े : Paris Olympic 2024 Latest News : 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है खेलों का महाकुंभ ओलिंपिक