India in Paris Olympic : पेरिस समर ओलंपिक का आगाज हुए 8 दिन हो गया भारत के लिए आज कुछ खास नहीं रहा दिन:
शूटिंग में मनु भाकर ने महा हैट्रिक बनाने से चूक गई. वहीं बॉक्सिंग में भी निशान देव क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पढ़ा और तीरंदाजी में भी भारतीय अभियान अब समाप्त हो गया है.
Paris Olympic 2024: खेलो के इस महाकुंभ में भारतीय खिलाड़ी ने अब तक तीन पदक जीत चुके हैं पेरिस ओलंपिक 2024 का आठवां दिन भारत के लिए यहां से कुछ खास नहीं रहा शूटिंग में मनु भाकर महा हैट्रिक बनाने से रह गई Manu महिला 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में चौथी पोजीशन पर रही. की जब कि बॉक्सिंग में भी निशान देव मेडल से चूक गए निशान को मेंस 71 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल में हर का सामना करना पड़ा उधर दीपिका कुमारी और भजन कौर की हार के साथ ही तीरंदाजी में भारतीय चुनौती अब समाप्त हो गई अब गोल्फ और रेसलिंग में भी भारतीय खिलाड़ी उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए.
India 8 Day भारत का खेल कुछ खास नही रहा:
भारत के लिए शुक्रवार का दिन अप्रतिम सफलता से भरा रहा था जब बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर टोक्यो की कान से के बाद पेरिस में बेहतर रंग के पदक की उम्मीद जगाई स्पर्धा के आठवें दिन यानी शनिवार को हालांकि भारत की अधिक स्पर्धा नहीं थी सभी की नजरे मनु भाकर और महिला तीरंदाजी पर ही थी लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया.
Manu Bhaker का टुटा सपना तीन पदक जितने का:
पेरिस ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाने का मनु भाकर का सपना 25 मी सपोर्ट पिस्टल में पदक के लिए हंगरी की खिलाड़ी से शूट ऑफ में बिछड़ने के बाद पूरा नहीं हो सका आठ निशान बजो के फाइनल में मनु भाकर ने अपना सब कुछ झोक दिया था और कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर भी रही लेकिन अपनी निरंतर बरकरार नहीं रख सकी इस 22 साल की खिलाड़ी ने हालांकि महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स टीम 10 मीटर और पिस्टन में सर्वजोत सिंह के साथ मिलकर दो कांस्य पदक जीत कर पहले ही इतिहास रच दिया है वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय है.
Maheswari Chauhan का ख़राब रहा दिन:
उधर भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान ने महिला स्टिक के क्वालिफिकेशन के पहले दिन आठवें स्थान के साथ ही फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है जबकि आनंदजी सिंह नरूका लगातार दूसरे दिन खराब प्रदर्शन रहने के बाद पुरुष का स्पर्धा से बाहर हो गए हैं माहेश्वरी ने 25 25 की शर्ट तीन सीरीज में खेली और 23 , 24 और 24 अंक से कुल 71 अंक बनाकर पहले दिन के क्वालीफिकेशन दौर के बाद आठवीं पायदान पर रही और सिर्फ 6 निशान बड़ों के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है.
माहेश्वरी ने पहली सीरीज में दो निशाने चुके लेकिन अगली दो सीरीज में सिर्फ एक-एक निशान चुप कर वापसी की इस स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय 21 22 और 23 अंक से 66 अंकित कर 29 मिशन ने बाजू के बीच 25वें स्थान पर चल रही है और उनकी फाइनल में जगह बनाने की संभावना बेहद कम है पांच सीरीज के क्वालिफिकेशन की अंतिम दो सीरीज रविवार यानी की 14 अगस्त को होगी.
इसे भी पढ़े: Paris Olympic Manu Bhaker 3rd Medal : मनु भाकर आज भारत को दिलाएंगे तीसरा ओलंपिक मेडल?