Paris Olympic : पेरिस ओलंपिक 2024 आगाज हो चुका है जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपना पूरा दम लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

By
Last updated:
Follow Us

Paris Olympic 2024 : भारत ने पहला पदक अपने नाम कर लिया है.

Paris Olympic : अभी तक खबरों की माने तो मनु भाकर ( Manu Bhakher ) ने ही इकलौता ब्रॉन्ज मेडल भारत को दिलाया है लेकिन अभी और भी बहुत सारे खिलाड़ी बाकी है जो कि भारत के लिए मेडल जीत सकते हैं इनमें आज जो फाइनल मैच होगा वह रमिता , अर्जुन शूटिंग की फाइनल में पहुंच गई है।

बात करे पदक तालिका की तो भारत इस समय 22वें स्थान पर है केवल मनु भाकर ने ही पेरिस ओलंपिक में पहला पदक भारत को दिलाया है जो की ब्रॉन्ज में था भारत इकलौता पदक जीता है इस वक्त.

आज जो मैच होगा 29 जुलाई को अर्जुन बबूता और अमित जिंदल से भी शूटिंग के फाइनल में पदक जीतने की उम्मीद है हमें आशा है कि यह हमें कोई ना कोई पदक दिला देंगे।

India Won Medal

भारत का पेरिस ओलंपिक मेडल में खाता खुल चुका है जो की 22 साल की महिला शूटर मनु भाकर ( Manu Bhakher ) ने देश को इस बार में ओलंपिक में पहला पदक दिलाया है।

पुरुष युगल बैडमिंटन ग्रुप चरण मैच की बात करें तो इसमें चिराग सिटी बनाम मार्क लेफ्ट सन और सर्विस  दोपहर 12:00 से कोर्ट पर उतरेंगे वहीं महिला युगल ग्रुप चरण में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा कस्ता बनाम यामी माटी उमा और चेहरे सीधा की जोड़ी 12:30 बजे से अपना मैच खेलेंगे पुरुष एकल ग्रुप चरण में लक्ष्य सेन बनाम जूलिया करेगी मैच शाम के 5:00 बजे से स्टार्ट होगा।

आज और भी भारत के कई सारे मैच है हम आशा करते हैं कि भारत के खिलाड़ी आज कोई ना कोई पदक भारत की झोली में डालेंगे

आज भारत के खिलाड़ी 20 साल की रमिता जिंदल का सपना टूट गया क्योंकि 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में सातवीं पायदान पर ही शूटर रमिता जिंदल विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में क्वालीफिकेशन राउंड में पांचवा स्थान पर थी 60-60 की क्वालीफाई राउंड में रमिता ने 631.5 अंक हासिल किए थे इस बार के ओलंपिक का इनका सपना टूट चुका है क्योंकि यह फाइनल से बाहर हो चुकी है।

बात करें भारतीय महिला बॉक्सर प्रीति पवार ने तो उन्होंने धमाकेदार शुरुआत करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है इस बार के पेरिस ओलंपिक में उनका धमाकेदार शुरुआत हुआ है।

पेरिस ओलंपिक ( Paris Olympic ) 2024 मनु और सरबजोत कांस्ये के लिए भरेंगे

भारत का एक और मेडल जित सकता है जो कि भारत के ही मनु और सरबजोत की मिक्स टीम के पास अब है इन दोनों के मुकाबले होने वाले हैं जो की कांस्य पदक के लिए होंगे भारत कहां से पदक में एक पदक लाने वाला है दोनों ही 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक के लिए बढ़ेंगे।

इन दोनों ने क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया नेक्स्ट टीम के इवेंट में चार टीम में फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है सिर्फ दो टीम में स्वर्ण और रजत के लिए भिड़ेंगे जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली थी दक्षिण कोरिया की ओर यह जिम औरों की जोड़ी होगी यह जिन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मेला की सफलता में Gold जीता था।

इसे भी पढ़े : Paris Olympic 2024 : भारत के सभी खेलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैI

Neyaz Ahmad

Neyaz Ahmad, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

For Feedback - contact@bh24news.com

Leave a Comment