Paris Olympic Manu Bhaker 3rd Medal : खेलों के इस महाकुंभ पेरिस समर ओलंपिक में भारत का दबदबा शुरू से ही रहा है भारत ने अब तक तीन पदक हासिल कर लिए हैं जिसमें से दो पदक मनु भाकर ने भारत को दिलाए हैं और जो तीसरा पदक है वह स्वप्निल ने भारत को दिलाया आज मनु भाकर का 25 मी महिला पिस्टल स्पर्धा का फाइनल मैच खेला जाएगा।
मनु भाकर से है आज स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद।
वैसे तो मनु भाकर ने जिस भी मैच में खेला है उन्होंने उसे मैच में भारत को पदक दिलाया है अब यह तीसरा इवेंट है जो की 25 मी महिला स्पर्धा का मुकाबला है इसमें मनु भाकर सुमित है कि वह भारत को स्वर्ण पदक दिलाने का काम करेंगे और हमें आशा भी है कि मनु भगत आज अच्छा खेलते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाएंगे.
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में अब तक धाकड़ प्रदर्शन किया है वह जिस भी इवेंट में खेलने पर उतरी है उन्होंने मेडल जीता है मनु भाकर आज निशानेबाजी की 25 मी महिला अस्पताल का फाइनल मैच खेलेंगे.
यह मुकाबला दोपहर 1:00 से है मनु भाकर अगर इस इवेंट में मेडल जीत लेती है तो वह पहली भारतीय सबसे बड़ी एथलीट बन जाएगी क्योंकि अभी भी कोई भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर 3 मेडल नहीं जीत पाया है.
मनु भाकर तो इस मामले में एक कदम और आगे निकालेंगे क्योंकि युवा मेडल की हैट्रिक बनाने के नजदीक है पेरिस ओलंपिक में मानव भाकर शानदार एथलीट बनकर उभरी है उन्होंने एक के बाद एक मेडल दो मेडल जीत कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है.
मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कहां से पदक जीतने के बाद सर्वजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीमवर्क में विज्ञान से पदक जीता वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी है अब मनु भाकर के पास एक और इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के करीब है खास बात यह है कि इस ओलंपिक में भारत को तीनों ही मेडल शूटिंग में ही आए हैं.
मनु के अलावा पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वप्निल कुशल लेने में कहां से पदक जीता था 1 अगस्त को जब कुसले जीते तो ये पहली बार होगा की भारतीय शूटर है जो ओलंपिक के इस खेल में यानी 50मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीताहो .
आईए जानते हैं भारत के आज पेरिस समर ओलंपिक का खेल कैसा होगा क्या है शेड्यूल
निशानेबाजी में भारत का खेल:
पुरुष स्टिक क्वालिफिकेशन: अनंत जीत सिंह नरूका.
महिला स्टिक क्वालिफिकेशन : रेइज ढिल्लू और महेश्वरी चौहान.
महिला 50 मीटर पिस्टल फाइनल मैच: मनु भाकर.
गोल्फ मैच में भारत का शेड्यूल:
पुरुष राउंड : शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर.
तीरंदाजी में भारत का शेड्यूल:
महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन : दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रुपिन’
महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन : भजन कौर बनाम दियारा निशा’
महिला व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल : दीपिका कुमारी और भजन कौर’
सेलिंग बोटिंग:
पुरूष डिंगी रेस 5 : विष्णु सर्वनान.
पुरूष डिंगी रेस 6 : विष्णु सर्वनान.
महिला डिंगी रेस 5 : नेत्रा कुमान्न.
महिला डिंगी रेस 6 : नेत्रा कुमान्न.
मुक्केबाजी में भारत का खेल
पुरुष वेल्ट्रावेट क्वार्टर फाइनल 71 kg: निशांत देव बनाम मार्क वेरडे
आज भारत को उम्मीद है कि आज कोई खिलाड़ी भारत को पदक दिलाए ज्यादा उम्मीद है मनु भाकर से कि वह भारत को आज स्वर्ण पदक डिकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर ले और भारत का नाम भी रोशन करें
इसे भी पढ़े : Paris Olympic in India Medal No 3: पेरिस समर ओलंपिक में भारत का बजा डंका। स्वप्रिल ने दिलाया तीसरा पदक.