NEWSSports
Trending

Olympics 2024 Medals: Gold, Silver या Bronze कौन-सा मेडल होता है सबसे भारी?

पेरिस ओलंपिक गेम्स (Paris Olympics Games) की शुरुआत कल से हो चुकी है. इसमें विजेता को गोल्ड (Gold), सिल्वर (Silver) और ब्रॉन्ज (Bronze) मेडल देकर 3 श्रेणियों में बांटा जाता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कौन-सा पदक सबसे भारी होता है?

Olympics 2024 Medals: पेरिस ओलंपिक में कई भारतीय एथलीट्स अलग-अलग खेलों में खेलने वाले हैं. इन खेलों में जो भी जीतेगा उसे मेडल से सम्मानित किया जाएगा. तो आखिर बात ये आती हैं कि कौन-सा मैडल सबसे भारी होता हैं.

ये मेडल गोल्ड (Gold), सिल्वर (Silver) और ब्रॉन्ज (Bronze) होते हैं. ऐसे में क्या आप पता हैं कि इस खेल में सबसे भारी मेडल कौन सा होता है?

बता दें कि आकार की तरह ही ओलंपिक पदकों का भी पिछले कई सालों से कोई निश्चित वजन नहीं रहा है. ओलंपिक में पदकों का वजन 500 से 800 Gram तक का होता है. जो 64 से 28.22 औंस (Ounce (1 औंस 28.349 ग्राम)) के बराबर होता है.

उदाहरण के तौर पर देखा जाये तो 2020 में Tokyo Summer Olympics के दौरान, स्वर्ण पदक (Gold Medal) का वजन 556 ग्राम का था, तो रजत पदक (Silver Medal) का वजन 550 ग्राम, वहीं तीसरे मेडल, कांस्य पदक (Bronze Medal) का वजन 450 ग्राम था.

ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अलग-अलग खेल आयोजित होते हैं और अलग-अलग एथलीट इसमें भाग लेते हैं और गेम्स को खेलते हैं.

Medals के मामले में भी ये अलग-अलग होते हैं. जैसे शीतकालीन खेलों के पदक अमूमन ग्रीष्मकालीन खेलों की तुलना में मोटे, बड़े और भारी (Heavy) होते हैं.

इसे भी पढ़े: Paris Olympic 2024 : भारत के सभी खेलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shahnawaz Sharif

Shahnawaz Sharif, BH24 News की डिजिटल टीम के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े हुए हैं. BH24 News द्वारा दी गई सूचनाएँ केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता या समय पर होने की गारंटी नहीं देते। किसी भी निर्णय लेने से पहले कृपया स्वयं सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ सलाह लें। BH24 News के माध्यम से प्रदान की गई जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। Thank You...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *